अवधताज़ा खबरराज्य

25 हजार का इनामिया गैंगस्टर छोटेलाल जेठवारा से गिरफ्तार

प्रयागराज (हरिश्चंद्र यादव). लूट, चोरी, धोखाधड़ी के मामले में वांछित गैंगस्टर छोटेलाल यादव को जेठवारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छोटेलाल के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

एएसपी (पश्चिमी) संजय राय ने बताया कि जेठवारा पुलिस ने धारा 2/3 उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 के तहत चार अभियुक्तों गैंगलीडर छोटेलाल, गैंग के सदस्य सुनील कुमार यादव उर्फ जज्जे, राजेश यादव उर्फ कल्लू और शुभम मिश्र के विरुद्ध केस दर्ज किया था।

दशहरा के दिन सटीक मुखबिरी पर एसओ जेठवारा धर्मेंद्र सिंह ने एसाई अरुण कुमार मौर्य, कांस्टेबल धर्मेंद्र बिंद व अमन यादव के साथ गैंगस्टर छोटेलाल यादव पुत्र स्व. बेनी माधव (निवासी ग्राम पूरनपुर खास, जेठवारा) को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया। छोटेलाल यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं वाले कुल पांच मामले दर्ज हैं।

इन घटनाओं को दिया था अंजाम

गैंगस्टर छोटेलाल ने अपने गिरोह के साथ रिकवरी एजेंट सोनू सिंहपुत्र अमरदेव सिंह (चंदेवरा, देवगांव, आजमगढ़) को ग्राम भुवालपुर डोमीपुर, पूरनपुर से सराय नहर से जाते समय ग्राम रावतपुर के पास तमंचा सटाकर लूटा था। इसी तरह जेठवारा थाना क्षेत्र में कृपाशंकर विश्वकर्मा से साधुरी शिरोमणि विद्यालय के निकट तमंचा सटाकर लूट की घटनाको अंजाम दिया गया था। इसी क्रम में बेलहा बाग मजरा जमेठी, कुंडा से एक ट्रैक्टर किराए पर लेकर उसे गायब करने का भी आरोप है।

ताला मोड़ से एक लुटेरा गिरफ्तार

थाना दिलीपपुर पुलिस ने ताला मोड़ से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दिलीपपुर विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि अभियुक्त तुलसीराम उर्फ पप्पू पुत्र मल्लूराम (निवासी ग्राम प्रजापतिपुर, दिलीपपुर) धारा 397, 504, 506 के मामले में वांछित था। शनिवार को उसे तालामोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्य़वाही करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है। तुलसीराम के खिलाफ रानीगंज और दिलीपपुर में तीन मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button