पूर्वांचलराज्य

मजिस्ट्रेट और ड्रोन की निगरानी में विसर्जित की गईं प्रतिमाएं

पीएसी के साथ-साथ तैनात की गई थी क्यूआरटी, दिनभर भ्रमणशील रही पुलिस

भदोही (संजय सिंह). विजयादशमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद में दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया। प्रत्येक विसर्जन स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था। ड्रोन से संवेदनशील स्थानों पर नजर रखी जा रही थी। उच्चाधिकारी दिनभर मोबाइल रहे।

जिलाधिकारी विशाल सिंह व एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के मार्गदर्शन में दशहरा को दुर्गा प्रतिमाओं काविसर्जन करवाया गया। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिए व्यापक बंदोबस्त किया गया था। जुलूस, विसर्जन स्थलों के साथ-साथ सभी प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस, पीएसी व क्यूआरटी को लगाया गया था।

सभी संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई। सभी पंडाल समितियों को क्रम से मूर्तियों को घाटों पर ले जाने के लिए पूर्व में ही निर्देश दिए गए हैं, जिसका निरीक्षण लगातार किया गया। मूर्ति विसर्जन वाले मार्गों पर बिजली के तारों पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया, साथ ही दशहरे एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान विशेष सतर्क रहने के भी निर्देश दिए।

किसी भी तरह की कोई अफवाह फैलाने एवं माहौल को खराब करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस विसर्जन स्थल पर जनपद की अधिकतम मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है, वहां संबंधित क्षेत्र के एसडीएम, अधिशासी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था।

इसी तरह घाटों पर स्थित नावों में नाविकों एवं गोताखोरों के अलावा किसी को चढ़ने की छूट नहीं दी गई। मूर्तियों का विसर्जन क्रम से करवाया गया। एक बार में अधिकतम पांच मूर्तियों के विसर्जन की अनुमति दी गई, ताकि घाट पर भीड़ न बढ़े और हादसों को टाला जा सके। मूर्ति विसर्जन स्थल पर निर्धारित सीमा पर बैरीकेडिंग भी की गई थी।

विसर्जन स्थल पर पहुंचे कमिश्नर और डीआईजी

दूसरी तरफ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन एवं दशहरा पर्व के दृष्टिगत मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल मुथुकुमार बी स्वामी व पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर आरपी सिंह ने थाना औराई क्षेत्र के विसर्जन स्थल उगापुर नहर पुलिया और ज्ञानपुर क्षेत्र में सिंहपुर नहर पुलिया का निरीक्षण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button