थाना समाधान दिवसः 125 शिकायतों में 41 मामलों का त्वरित समाधान
45 मामलों में मौके पर भेजी गई पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 125 लोगों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसमें 41 मामले ऐसे रहे, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 45 मामलों में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को मौके पर निस्तारण के लिए भेजा गया।
एएसपी राजेश भारती ने कहा कि थाना दिवस पर आने वाले मामलों का निस्तारण इस प्रकार से किया जाए कि फरियादियों को एक ही मामले कोलेकर बार-बार थाने व जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। छोटी-छोटी शिकायत को भी गंभीरता से लिया जाए और उसका निस्तारण किया जाएगा। राजस्व के मामलों में निस्तारण करवाते समय रिपोर्ट आख्या दोनों पक्षों के समक्ष ही बनाकर उनके हस्ताक्षर कराए जाएं।