ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

अंतिम संस्कार के लिए 1000 रुपये वसूल रहा जिला पंचायत, सपा ने सौंपा ज्ञापन

भोगांव घाट पर जिला पंचायत मिर्जापुर के द्वारा लिया जा रहा शुल्कसपा जिलाध्यक्ष ने जिलाधिकारी मिर्जापुर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

भदोही (संजय सिंह). टैक्स वसूली के क्रम में जिला पंचायत मिर्जापुर ने भोगांव गंगा घाट पर प्रति दाह संस्कार हजार रुपये की वसूली शुरू कर दी है। पिछले दो माह से की जा रही वसूली के विरोध में सोमवार को सपा के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम मिर्जापुर से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

समाजवादी पार्टी के भदोही जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने मिर्जापुर के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के साथ सोमवार को मिर्जापुर की जिलाधिकारी से मुलाकात की और भोगांव घाट पर शव का अंतिम संस्कार करने के दौरान लिए जा रहे हजार रुपये टैक्स को बंद किए जाने की मांग की।

बताते चलें कि भदोही जिले की सीमा में सटे मिर्जापुर के भोगांव घाट पर इन दिनों दाह संस्कार के लिए लोगों से 1000 रुपये शुल्क के रूप में मिर्जापुर जिला पंचायत के द्वारा लिया जा रहे हैं। उसकी रसीद भी दी जा रही है।

पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि जिले में 45 किलोमीटर गंगा क्षेत्र फैला हुआ है, जिसमें सीतामढ़ी, कलिंजरा, रामपुर समेत करीब 20 घाट हैं। जहां पर प्रतिदिन शव का दाह संस्कार किया जाता है, लेकिन कहीं भी शव के अंतिम संस्कार के नाम पर शुल्क नहीं जाता है।

कहा, छोटी काशी के नाम से मशहूर भोगांव घाट पर भी काफी संख्या में शव दाह संस्कार के लिए लोग पहुंचते हैं। करीब दो महीना पूर्व यहां शव दाह संस्कार करने के लिए आने वाले लोगों को केवल आग लगने वाले डोम को भी कुछ पैसे देने पड़ते थे, लेकिन इस वित्तीय वर्ष में जिला पंचायत मिर्जापुर की ओर से टेंडर जारी कर 1000 रुपये शुल्क लिया जा रहा है। इसे बंद किया जाए।

कहा कि मिर्जापुर और भदोही के किसी भी घाट पर शव पर कर नहीं लिया जाता।  यहां, आखिर क्यों लिया जा रहा है। बनारस में भी ऐसी व्यवस्था नहीं है। यदि इसको बंद नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने को बाध्य होगी। इस मौके पर कमलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, पप्पू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button