60-70 बीघा सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा, प्रधान ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). एक तरफ जिला प्रशासन के द्वारा एंटी भूमाफिया अभियान चालया जा रहा है, तो दूसरी तरफ आम जनता के द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि कब्जा हटवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। भदोही तहसील क्षेत्र के ग्राम महजूदा के प्रधान ने जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया है कि उनकी ग्रामसभा में 60-70 बीघा भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया है। अधिकतर हिस्से पर खेती की जा रही है। तमाम शिकायतों के बावजूद स्थानीय राजस्व कर्मियों की मिलीभगत के कारण कोई प्रभावी कार्य़वाही नहीं हो पा रही है।
जिलाधिकारी को दिए पत्रक के माध्यम से ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय ने अवगत कराया कि ग्रामसभा की 60-70 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ है। जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद लेखपाल की भूमिका संदिग्ध होने की वजह से प्रभावी कार्यवाही नहीं की जा रही है।
ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि 17 मार्च को ग्राम जमीन में अवैध तरीके से बोई गई फसलों को ग्रामसभा द्वारा कटाई कराने की मांग की गई थी। एडीएम के आदेश के बावजूद हल्का लेखपाल विपक्षियों से मिलीभगत कर मामले की लीपापोती कर दी। इसी तरह कई शिकायती पत्रों की हल्का लेखपाल द्वारा विपक्षियों से मिलीभगत कर लीपापोती कर दी गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना के भूमिहीन लाभार्थियों को डीएम के निर्देश के बावजूद आवास आवंटन में लेखपाल द्वारा रूचि न लिए जाने से प्रथम क़िस्त प्राप्त होने के बावजूद आवास निर्माण नहीं कर पा रहे हैं। ग्राम प्रधान राजमणि पांडेय ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर राजस्व संबंधी गांव की समस्याओं के निराकरण की मांग की है, ताकि गांव में सरकारी काम बाधित न होने पाए।