भदोही (संजय सिंह). नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के प्रकरण में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला ज्ञानपुर थाना क्षेत्र का है। नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया गया है। उसका बयान व मेडिकल करवाने के बाद आरोपी का सुसंगत धाराओं में चालान भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक ज्ञानपुर पुलिस को 10 मई, 2024 को एक तहरीर मिली, जिसमें व्यक्ति ने बताया कि उसकी नाबालिग, 16 वर्षीय बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस पर पुलिस ने धारा-363 का अभियोग पंजीकृत कर नाबालिग की तलाश शुरू की।
ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी व नाबालिग की छानबीन के दौरान सुराग मिलने पर नाबालिग अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया, साथ ही इस मामले से संबंधित अभियुक्त रवि गौतम पुत्र विजय गौतम उर्फ़ बृजलाल गौतम (निवासी भुड़की, ज्ञानपुर) को आज वेदपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
नाबालिग के बरामद होने के पश्चात साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई। इस पर विधिक कार्रवाई करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा- 366, 376 एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। आरोपी का चालान भेज दिया गया है।