शिकायत पर सहायक अभियंता ने विभाग को प्रेषित की जांच रिपोर्ट
प्रयागराज (राहुल सिंह). विकास खंड कोरांव में लेड़ियारी-हरदिहा संपर्क मार्ग (वाया पवारी) के गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य की शिकायत पर सहायक अभियंता (प्रथम) ने अपनी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की है। जांच रिपोर्ट में लोनिवि ने यह स्वीकार किया को उक्त मार्ग पर सीसी रोड क्षतिग्रस्त है। क्षतिग्रस्त हिस्से का फिर से निर्माण करवाने का निर्देश दे दिया गया है।
इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत कोरांव क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार ने की थी। हाल में निर्मित काली व सीसी रोड के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं के दृष्टिगतकी गई शिकायत पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क की जांच सहायक अभियंता (प्रथम) से करवाई।
अधिशाषी अभियंता को प्रेषित जांच रिपोर्ट में सहायक अभियंता यूएस पांडेय ने बताया है कि लेड़ियारी-हरदिहा संपर्क मार्ग पर सीसी का कार्य तीन मीटर की चौड़ाई में किया गया है और उसी समय पटरी के नीचे रहने और यातायात के लिए बाईपास उपलब्ध न होने के कारण कई वाहन चालकों ने सीसी रोड के पककर तैयार होने से पहले ही वाहन चला दिया, इससे कुछ हिस्से में रोड खराब हो गई।
उक्त के संबंध में क्षतिग्रस्त हिस्से को हटाते हुए वहां नया निर्माण का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा काली सड़क (तारकोल) की भी जांच की गई, जिसकी जांच में टेस्ट रिपोर्ट मानक के अनुरूप पाई गई है। बहरहाल, लोनिवि के लैब की टेस्ट रिपोर्ट चाहे जो कहे, लेकिन मौके पर नवनिर्मित सड़क की हालत देखकर ही समझी जा सकती है। सड़क एक सार नहीं है। पटरी का निर्माण भी नहीं करवाया गया, जिससे बरसात में फिर से सड़क के जल्द खराब होने की आशंका है।