लखनऊ. उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब परिवार के सभी आठ सदस्य एक ही झोपड़ी में सोए हुए थे। इसी दरम्यान एक ट्रक, जो गंगा नदी की तरफ से हरदोई की तरफ जा रहा था, अनियंत्रित हो गया और झोपड़ी पर ही पलट गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मुकामी पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। बिलग्राम थाना क्षेत्र के छिबरामऊ में हुए हादसे की जानकारी होते ही पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। क्रेन की मदद से ट्रक को वहां से हटाकर सभी के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक के साथ जिलाधिकारी ने भी घटनास्थल का दौरा किया। एसपी ने बताया कि शवों को चीरघर भेज दिया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्रक चालक अवधेश (निवासी छिबरामऊ) के अलावा खलासी रोहित (निवासी अनंग बेहटा) पुलिस हिरासत में है।
आज तड़के हुए इस हादसे की जानकारी जिसे भी हुई, वही मौके पर पहुंचने लगा। इस हादसे में एक बालिका के घायल होने की भी खबर है, जिसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। इस दर्दनाक हादसे में अवधेश उर्फ बल्ला (45), सुधा (42), करन (25), हीरो (22), सुनैना (11), लल्ला (5), कोमल (5) और बुद्धू (4) की मौत हुई है।
इस हादसे की वजह से लगभग तीन घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। कुछ समय के लिए हाईवे पर आने -जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया था। घटनास्थल से ट्रक हटाए जाने के बाद आवागमन बहाल हो सका। स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक गंगा नदी से बालू लादकर कर हरदोई की तरफ जा रहा था और ओवरलोड होने के कारण मोड़ पर यह हो गया।
2 Comments