भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज थाना क्षेत्र के कौलापुर रेलवे फाटक के पास शनिवार को एक अधेड़ का शव खेत में पाया गया। राहगीरों के जरिए इस बात की जानकारी मुकामी पुलिस तक पहुंची। सूचना पर आई पुलिस ने मौका मुआयना किय़ा। छानबीन में जहां शव मिला था, उससे 20 कदम की दूरी पर एक साइकिल भी खड़ी थी, जिस पर कुछ सब्जी लदी हुई थी।
एएसपी ने बताया कि शनिवार को सुबह डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोपीगंज के कौलापुर रेलवे फाटक के पास खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर गोपीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना शुरू किया। फील्ड यूनिट ने मौके से साक्ष्य एकत्र किया। इसके पश्चात पंचनामा भरकर शव को चीरघर भेजा गया।
शव की पहचान दुर्बली पुत्र स्व. माताफेर के रूप में हुई। दुर्बली गोपीगंज थाना क्षेत्र के ही तुलसीपुर आनापुर का निवासी था। वह सब्जी बेचकर परिवार की आजीविका चलाता था। शिनाख्त होने पर मामले की जानकारी परिजनों को दी गई तो रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर दुर्बली की साइकिल खड़ी मिली। एएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर समुचित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्य़वाही की जा रही है। शव को चीरघर भेज दिया गया है।