पूर्वांचल

अनुदान पर मिल रहे कृषि यंत्र, पोर्टल पर करें आवेदन

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अन्नदाताओं के लिए कृषि यंत्र (Agricultural machinery) खरीदना और आसान हो गया है। शासन द्वारा भारी अनुदान पर दिए जा रहे कृषि यंत्रों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके लिए पारदर्शी व्यवस्था बनाई गई है। कृषि यंत्रों की बुकिंग के लिए पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल पर आवेदन कर योजना का लाभ हासिल किया जा सकता है।

भोजपुरी अभिनेत्री के परिजनों को न्याय मिलने तक संघर्ष करेगी कांग्रेसः अजय
बसही रेलवे फाटक खुलवाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन
यहां ग्रामीण करते हैं सड़क और पुलिया की रखवाली, ताकि कोई अस्पताल न पहुंच जाए

प्रमोशन आफ  ग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फार इन सीटू मैनेजमेंट आफ काप रेज्ड्यू सीआरएम योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त करने की योजना शुरू की गई है। किसानों को खेतों में पड़े फसल अवशेष का प्रबंधन के लिए कृषि यंत्र को खरीदना आसान कर दिया है। उन्हें राहत देने के लिए अनुदान योजना शुरू की है। उप निदेशक कृषि अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि किसान टोकन के माध्यम से यंत्र खरीद सकते हैं। टोकेन जेनरेट करने के सात दिवस के अंदर टोकन धनराशि जमा करनी होगी। बताया कि कृषि यंत्र खरीदने के बाद किसान 30 दिन के अंदर बिल अपलोड करेंगे। इसके बाद शासन की ओर से उन्हें अनुमन्य अनुदान दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button