सुंदरकांड के पाठ के उपरांत प्रसाद वितरण कर नगरवासियों को दी बधाई
भदोही (राजकुमार सरोज). नगर निकाय चुनाव 2023 को संपन्न हुए एक वर्ष बीत चुके हैं। सालभर का कार्यकाल बीतने पर सोमवार को नगर पंचायत सुरियावां में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। चेयरमैन विनय चौरसिया ने आज सुबह मंदिर में भगवान की विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
इसके पश्चात वार्ड संख्या सात इंदिरानगर स्थित अपने आवास में सुंदरकांड का पाठ किया। सुंदरकांड के पाठ में स्थानीय लोगों ने भी सहभागिता की और कार्य़काल का एकवर्ष पूरा होने पर चेयरमैन को बधाई दी।
चेयरमैन ने भी प्रतिनिधित्व सौंपने के लिए कस्बावासियों का आभार जताया। कहा, कस्बे के विकास में कोई भी कमी नहीं रखी जाएगी। कई स्थानों पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। सभी लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिलती रहें, इसके लिए वह अपना प्रयास जारी रखेंगे। सुंदरकांड पाठ के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।
जीविकोपार्जन के लिए तालाब में डाली मछली
कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर चेयरमैन ने सोमवार को मत्स्य पट्टाधारकों से मुलाकात की और उनके जीविकोपार्जन के लिए तत्काल प्रभाव से निमकौरिया तालाब में मछली डलवाई। इस कार्य का शुभारंभ चेयरमैन विनय चौरसिया ने अपने हाथों से किया। निमकौरिया तालाब का पट्टा बसंतू सरोज और कैलाश सरोज को दिया गया है। चेयरमैन ने बताया कि नगर पंचायत सुरियावां में ऐसे दर्जनभर तालाब हैं, जिन्हे मत्स्य पालन के लिए पट्टाधारकों को आवंटित किया गया है। इन तालाबों में मछली पालन से न सिर्फ कस्बे की ही दर्जनों परिवारों को रोजगार मिलेगा, बल्कि तालाब में हमेशा जल भरा रहने से जलस्तर में इजाफा होगा। तालाबों के आसपास हरियाली में इजाफा होगा। चेयरमैन ने बताया कि अवशेष तालाबों में भी शीघ्र मछली डाली जाएगी।