स्नातक तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 20 फरवरी से
भदोही (विष्णु दुबे). केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय औराई में स्नातक (बीए एवं बीएससी, सत्र-2022-23) तृतीय सेमेस्टर के विभिन्न विषयों की मिड टर्म परीक्षा 20 फरवरी, 2023 से प्रारंभ हो रही है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. बृजकिशोर त्रिपाठी ने बताया कि मिड टर्म परीक्षा की समय सारणी महाविद्यालय द्वारा घोषित कर दी गई है, जिसके क्रम में 20 फरवरी को पूर्वाह्न 11 से 12 बजे तक हिंदी एवं गणित की लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद दोपहर एक से 2 बजे तक उसी विषय का असाइनमेंट व प्रायोगिक परीक्षा होगी। 21 फरवरी को समाजशास्त्र एवं भौतिक विज्ञान, 22 फरवरी को वनस्पति विज्ञान एवं इतिहास, 23 फरवरी को जंतु विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान, 24 फरवरी को गृह विज्ञान एवं रसायन विज्ञान, 25 फरवरी को संस्कृत, शारीरिक शिक्षा एवं अर्थशास्त्र की मिड टर्म परीक्षा एवं असाइनमेंट व प्रायोगिक परीक्षा होगी। प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्राएं मिड टर्म परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र एवं परिचय पत्र के साथ परीक्षा में अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ेंः प्रयागराजः विषाक्त भोजन के सेवन से बीमार हुए बाराती और घराती
यह भी पढ़ेंः बमबाजी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, दुकानदार पर किया था हमला