पूर्वांचल

‘मोबाइल की लत से हो रहा मानसिक बीमारियों का जन्म’

सीएचसी औराई में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

भदोही. जिला मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा सीएचसी औराई में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विनय श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया और जनमानस को मानसिक रोग के अलावा सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

विनय श्रीवास्तव ने कहा, मानसिक रोग की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। इसके रोकथाम के लिए सरकार कार्य कर रही है। आशा कार्यकत्री द्वारा कोविड काल में किए गए उल्लेखनीय कार्यों की सरहाना की।

स्वच्छता अभियान के लिए रीडर स्वतंत्र रावत सम्मानित
प्रोफेसर रीना सिंह और ज्योत्सना की पुस्तक का विमोचन

चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रगति कुमार ने स्वागत करते हुए बताया कि मानसिक रोग का इलाज सीएचसी औराई में प्रत्येक माह के दूसरे बृहस्पतिवार को होता है। प्रकोष्ठ के प्रोग्राम ऑफिसर एवं मनोचिकित्सक डा. अभिनव पांडेय द्वारा मानसिक स्वास्थ्य विषय पर विस्तार से लोगों को जानकारी प्रदान की गई।

डा. पांडेय ने बताया कि परिवार में लोग एक दूसरे को समय नहीं देते हैं और मोबाइल में व्यस्त रहते हैं, जिसके कारण लोग तनाव में आ रहे और मनोरोग की ओर जा रहे हैं। मनोचिकित्सकीय सामाजिक कार्यकत्री डा. शांति द्वारा मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ की सुविधाओं और टोल फ्री नंबर-14416 एवं हेल्पलाइन -9118570599 की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. राहिल, डा. प्रियंका मिश्रा, डा. पृथ्वी, डा. राहुल द्विवेदी, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. सत्य प्रकाश मोदनवाल, डा. आशा, बसंतलाल यादव, प्रज्ञा मौर्या, दुर्गेश द्विवेदी, अजीत सिंह, प्रदीप मौर्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button