पूर्वांचल

बीईओ ने किया शिलापट्ट का अनावरण, पंच प्रण प्रतिज्ञा में हुए शामिल

भदोही. खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर आशीष मिश्र ने बुधवार को कंपोजिट विद्यालय रायपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय खुलने के ही समय स्कूल पहुंचे बीईओ ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका चेक की। इसके बाद बच्चों के साथ प्रार्थना सभा में शामिल हुए और राष्ट्रगान के साथ पंच प्रण की शपथ भी ली।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित मेरी माटी मेरा देश ((Meri Mati Mera Desh)) व हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए बीईओ ने सभी को उक्त दोनों कार्यक्रमों को पूरी तन्मयता के साथ मनाने का आह्वान किया। इसके पश्चात ग्राम प्रधान दीपक शुक्ल, ग्राम सभा सदस्य सर्वेश मिश्र एवम् प्रधानाध्यापक गोपेश मिश्र व बच्चों के साथ बीईओ ने आजादी के अमृत महोत्सव के शिलापट्ट का अनावरण किया।

Har Ghar Tiranga: आनलाइन आर्डर करें तिरंगा, घर तक पहुंचाएगा डाकिया
Meri Mati Mera Desh: कल से शुरू हो जाएगा उत्सव, हर घर पर लहराएगा तिरंगा

इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आशीष मिश्र ने मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा माटी के गीत को सुना। उन्होंने एमडीएम, दूध वितरण एवं छात्रों की उपस्थिति, अध्यापकों की शिक्षक डायरी शिक्षण योजना पर खुशी जाहिर की। भ्रमण के दौरान उन्होंने कक्षा सात के बच्चों से अंग्रेजी के सवाल जवाब भी किए। संतोषजनक उत्तर मिलने पर शैक्षिक व्यवस्था पर संतुष्टि जताई।

कंपोजिट विद्यालय में कुल 159 बच्चे पंजीकृत हैं। इनके सापेक्ष 114 बच्चे विद्यालय आए थे। इसके साथ ही आशीष मिश्र ने 15 अगस्त की तैयारी एवं शिक्षण कार्य के लिए और सुझाव भी दिए।

अपराध समाचारः हत्या और दहेज हत्या के मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार
बीडीओ शिवगढ़ और मानधाता को प्रतिकूल प्रविष्टि, पहले की तरह बनवाए जाएं गोल्डेन कार्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button