भदोही पुलिस ने दो मामलों का किया खुलासा, तमंचा और घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की पल्सर बरामद
भदोही (संजय सिंह). भदोही पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई सोने कीचेन, मंगलसूत्र, 303 का तमंचा और बिना नंबर की पल्सर बरामद की है। लूट की जिन दो घटनाओं का खुलासा किया गया है, उसमें से एक मामला भदोही तो दूसरा सुरियावां थाना क्षेत्र का है।
लुटेरों की गिरफ्तारी के संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी डा. तेजवीर सिंह ने बताया कि बीते दिनों कल्याण हॉस्पिटल तिराहा (भदोही थाना) के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी। इसी तरह की घटना सुरियावां क्षेत्र में पाली पेट्रोल पंप के पास हुई थी, जिसमें बदमाशों ने मंगलसूत्र लूट लिया था।
दोनों घटनाओं में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार को सुबह प्रभारी निरीक्षक भदोही ने अपनी टीम के साथ जमुनीपुर-अठगवां-सुबापुर तिराहा सरपतहा मार्ग पर राहगीरों से लूट करने वाले दो लुटेरों को धर लिया। गिरफ्त में आए लुटेरों के कब्जे से लूट की घटनाओं से संबंधित एक चेन (पीली धातु), एक अदद टूटा हुआ मंगलसूत्र मय लाकेट, तमंचा 303 बोर, कारतूस, चाकू और लूट में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट की पल्सर बरामद हुई है।
लूट में शामिल एक लुटेरे की तलाश जारी
पूछताछ में एक अन्य साथी का पता चला है। उसकी तलाश जारी है। अपराधियों की हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। गिरफ्त में आए लुटेरे किशन पांडेय पुत्र नंदलाल पांडेय (निवासी याकूबपुर, भदोही) और नासिर अली पुत्र नूर अली (निवासी देवनाथपुर, नयापुरवा, ज्ञानपुर) के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। जबकि वांछित रजत मिश्र (निवासी अस्ती, भदोही) की तलाश जारी है।
किशन के खिलाफ दर्ज हैं आठ मामले
गिरफ्त में आए किशन पांडेय के खिलाफ जनपद के ऊंज, गोपीगंज, ज्ञानपुर, दुर्गागंज और भदोही थाने में कुल आठ मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी, , निरीक्षक (अपराध) शेतांषु शेखर पंकज, उप निरीक्षक विष्णुकांत मिश्र, सूबेदार यादव चौकी प्रभारी मोढ, मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, घनश्याम पांडेय, आरक्षी निर्मल कुमार व सुभाष यादव शामिल रहे।
One Comment