अवधताज़ा खबरराज्य

प्रयागराज में दिनदहाड़े अपना दल के नेता की गोली मारकर हत्या

जमीनी विवाद में हत्यारोपी ने शौच से लौटते समय किया हमला, उच्चाधिकारियों ने किया घटनास्थल का मुआयना

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). गंगानगर के सोरांव थाना क्षेत्र में रविवार को अपना दल नेता (एस) के नेता इंद्रजीत पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जमीनी रंजिश में की गई हत्या के बाद हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरी तरफ इकलौते बेटे की हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर उच्चाधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और आगे की विधिक कार्यवाही की।

दिनदहाड़े हुई हत्या का यह प्रकरण नहर ददौली के मजरा अब्दालपुर खास का है। जानकारी के मुताबिक इंद्रजीत पटेल उर्फ मोनू पुत्र देवतादीन पटेल (निवासी अब्दालपुर खास) अपना दल एस का नेता था, साथ ही वकालत भी करता था। रविवार की सुबह परिवार के सदस्य मंगल पटेल के साथ शौच के लिए बाग की तरफ गया था। वापस लौटते समय पहले से घात लगाए हमलावर सामने आ गए और जमीनी विवाद को लेकर तकरार शुरू कर दी।

इंद्रजीत आरोपी की मंशा समझ पाता, इससे पहले ही आरोपी पड़ोसी ने पिस्टल से अपना दल (एस) के नेता और अधिवक्ता इंद्रजीत पटेल पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही इंद्रजीत पटेल वहीं पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और साथ में रहा साथी मंगल पटेल अपनी जान बचाने को लिए छिप गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक इंद्रजीत पटेल की मौत हो चुकी थी।

पुलिस की हिरासत में पहुंचा मनबढ़ हत्यारा

घटना के बाद से ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग सन्न रह गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जैसे ही पुलिस को दी, वह तुरंत मौके पर पहुंच गई और इंद्रजीत पटेल के डेडबॉडी को कब्जे में ले लिया। इस सनसनीखेज घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी नाराजगी भी दिखाई दे रही है।

हत्या की सूचना पर इंद्रजीत पटेल के परिजन समेत ग्रामीण व अन्य मौके पर जमा हो गए और तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। इसी बीच पुलिस ने लोगों की नाराजगी और बढ़ती भीड़ को देखकर और थानों की फोर्स भी बुला ली और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया। बताया जाता है कि पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर उपजिलाधिकारी सोरांव, डीसीपी गंगापार अभिषेक भारती, फोरेंसिक टीम सहित पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था इंद्रजीत

इंद्रजीत पटेल अपने माँ-बाप का इकलौता बेटा था। इंद्रजीत पटेल की तीन बहनें भी है, जिसमें से एक बहन की शादी हुई है, बाकी दो बहनों की शादी की जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी। वह घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।

घटना के बाद मृतक इंद्रजीत पटेल की माँ ने मुख्यमंत्री के नाम  संबोधित एक पांच सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम सोरांव को सौंपा और त्वरित कार्यवाही की मांग करते हुए परिवार को सस्त्र लाइसेंस सहित पचास लाख रुपये की आर्थिक मदद, दो बीघा कृषि के लिए जमीन आवंटित करने सहित अन्य कई मांग की है। इस हत्याकांड को लेकर अधिवक्ताओं और अद (एस) पदाधिकारियों में खासा रोष देखने को मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button