ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

भदोही में सगे भाइयों की हत्या, कमरे में मिला तीन दिन पुराना शव

घरवाले दोनों बच्चों की कर रहे थे तलाश, पुलिस को नहीं दी गई सूचना, तीन साल से बंद चल रहे ईंट-भट्ठे के पास है घटनास्थल वाला कमरा

भदोही (संजय सिंह). पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहे दो मासूम भाइयों का शव गुरुवार को एक अर्धनिमित कमरे से बरामद हुआ। घटना की जानकारी कुत्तों के भौंकने और दुर्गंध आने से हुई। एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। क्लू हाथ लगे हैं, शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक भदोही कोतवाली क्षेत्र (पुलिस चौकी मोढ़) के हरीपट्टी, बाबा का तारा निवासी लक्ष्मण वनवासी उर्फ किट्टी के दो बेटे (उम्र पांच व सात वर्ष) पिछले कुछ दिनों से लापता चल रहे थे। लक्ष्मण वनवासी मेहनत मजदूरी कर परिवारकी आजीविका चलाता था। दो बेटों के एक साथ लापता होने पर परिजन इधर-उधर छानबीन में लगे थे, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग रहा था।

अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही

कुत्तों के भौंकने और दुर्गंध आने पर हुई जानकारी

हरीपट्टी के ही मजरा नरोत्तमपुर पिछले तीन साल से बंद चल रहे ईंट-भट्ठे के पास स्थित शिव मंदिर पर आज कुछ लोग पहुंचे तो उन्हे दुर्गंध प्रतीत हुई। ईंट-भट्ठे के बगल ईंट के बने कमरे की तरफ कुछ कुत्ते भी भौंकते नजर आए। इस पर मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान ने मोढ़ चौकी पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो अर्धनिर्मित कमरे में दो बच्चों का शव मिला, जिनकी शिनाख्त लक्ष्मण वनवासी के लापता बेटों के रूप में हुई।

पुलिस अधीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

एक साथ दो बच्चों का शव मिलने की खबर होती ही एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन समेत अन्य अधिकारियों का काफिला मौके पर पहुंच गया। एसपी ने मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर पुलिस के अलावा किसी अन्य को नहीं जाने दिया गया। जानकारी होने पर गांव के तमाम लोग मौके पर आ गए। फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन के बाददोनों शवों को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। एसपी ने मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के पास न जाकर खुद तलाश रहे थे परिजन

जिस स्थान पर दोनों बच्चों का शव मिला है, वह स्थान लक्ष्मण वनवासी के घर से लगभग दो किलोमीटर के फासले पर है। लक्ष्मण को सरकारी आवास मिला है, जो हरीपट्टी में बाबा का तारा के नजदीक बना है। अबोध बेटों का शव मिलने पर जब पुलिस लक्ष्मण के घर पहुंची तो कोई नहीं मिला। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण अपनी पत्नी संग फरार है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से बच्चों के लापता होने के बाद भी लक्ष्मण का पुलिस का पास न जाकर स्वयं खोजबीन करना किसी के गले नहीं उतर रहा है। क्योंकि, एएसपी ने भी अपने बयान में इसका जिक्र नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button