पूर्वांचल

बेहतर सहयोग के लिए समूह सखियों और ग्राम प्रधानों को मिला सम्मान

भदोही (संजय सिंह). भदोही ब्लॉक सभागार में बुधवार को समूह सखी और ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में भदोही ब्लॉक की 20 समूह सखी और 10 ग्राम प्रधानों को अपने ग्राम पंचायत के बच्चों की सफल परिवरिश के लिए बेहतर सहयोग करने पर उपायुक्त (स्वतः रोजगार) और बीडीओ भदोही ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

प्रदेश सरकार के सहयोग से प्रदेशभर में ‘सफल शुरुआत’ कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन संस्था गावी, हिंदुस्तान यूनीलीवर लाइफबाय और ग्रुप एम की एक संयुक्त पहल है। इसी क्रम में बुधवार को ब्लॉक सभागार में संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बीडीओ ने कहा, हमारे ब्लॉक के लिए ‘सफल शुरुआत’ कार्यक्रम एक बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है। इसके द्वारा हमारे ब्लॉक के ज्यादा से ज्यादा माता पिता अपने पाल्यों की सफल परवरिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः अंधाधुंध रसायनों के प्रयोग से घट रही जीवांश की मात्राः कृषि वैज्ञानिक

यह भी पढ़ेंः अग्निवीर भर्तीः अयोध्या में आज से भर्ती प्रक्रिया शुरू, एडवाइजरी जारी

उपायुक्त स्वतः रोजगार ने कहा कि शून्य से दो वर्ष के बच्चों के माता पिता को बच्चों की सफल परिवरिश के लिए जागरूक किया जा रहा है। बच्चों की सफल परवरिश के बगैर स्वस्थ्य भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। सीडीपीओ भदोही ने कहा, साबुन और पानी से हाथ धोकर अपने बच्चों को बीमारियों से बचा सकते हैं। बच्चों की सफल परवरिश के लिए शुरुआती 1000 दिन माँ और बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है। क्योंकि शुरुआती 1000 दिन में ही बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास पूरी तरह से होता है। इसलिए मां और बच्चे का बहुत अच्छे से ध्यान रखा जाए तो सफल परवरिश निश्चित तरह से हो पाएगी।

यह भी पढ़ेंः प्रयागराजः वांछित हत्याभियुक्त सरसेड़ी मोड़ से गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः Bhadohi: नियमों का पालन न करने पर 817 वाहनों का चालान

इसी क्रम में जिला मिशन मैनेजर निखिल विक्रम सिंह ने कहा, भदोही जनपद के विकास में सफल परवरिश की चार बुनियादी बातों को अपना कर ही अपने बच्चे की सफल परवरिश कर सकते हैं। जिला समन्वयक कृष्ण मुरारी ने सफल शुरुआत की चार बुनियादी बातों- बीमारियों से बचाव (संपूर्ण टीकाकरण, खास मौकों पर साबुन से हाथ धोना), समय से उचित पोषण (6 माह तक सिर्फ मां का दूध, 6 माह के बाद ऊपरी आहार), शुरुआती विकास से जुड़ी गतिविधियां ( बच्चों के साथ समय बिताएं, बच्चों के साथ खेलें-बोले) और पालन पोषण की कुशलता (आपस में बात करें और योजना बनाएं, पिता भी बच्चें देखभाल में हाथ बटाएं) जरूरी है।

कार्यक्रम में एडीओ कोआपरेटिव, एडीओ आईएसबी, एडीओ एसटी के के अलावा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रामजीत वर्मा, अर्जुनचंद्र, अनूप सिंह व समूह सखी और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button