पूर्वांचलराज्य

बरसात के लिए हो जाइए तैयारः जुलाई में माहभर चलेगा संचारी रोग अभियान

विगत अभियान में खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को चेतावनी समेत वेतन रोकने व बैड इंट्री देने का निर्देश

भदोही (संजय सिंह). आषाढ़ का महीना दस्तक देने को है। यह बीमारियों का महीना भी कहा जाता है। बरसात में होने वाली सीजनल बीमारियों से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने जुलाई में पूरे माहभर संचारी रोग नियंत्रण अभियान (दस्तक अभियान) चलाने का प्रोग्राम फिक्स करदिया है।

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को हुई बैठक में डीएम विशाल सिंह एक से 31 जुलाई, 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और 11 से 31 जुलाई के मध्य चलने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुडे़ मामलों की आशंका को देखते हुए जनपद में अंतर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाए।

अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी एक जुलाई से पहले संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में सभी तैयारियां पूरी कर लें। साप्ताहिक बंदी के दिन स्वच्छता, सेनिटाइजेशन और फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम चलाया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव, कूड़े का निस्तारण किया जाए। निगरानी समितियां डोर-टू-डोर सर्वे करें और यदि कोई बच्चा बुखार आदि से ग्रसित मिले तो तो उसे मेडिसिन किट उपलब्ध कराएं, साथ ही महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पुष्टाहार उपलब्ध कराया जाए।

ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए तालाबों, नालों व नालियों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। संचारी रोगों के नियंत्रण व रोकथाम के लिए की जा रही कार्यों की जानकारी लेते हुए चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायतीराज, आईसीडीएस, ग्राम्य विकास, चिकित्सा शिक्षा, शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, सूचना विभाग को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बनाकर अभियान को गति देने का निर्देश दिया।

25 जून से पहले रिपोर्ट करें मलेरिया अधिकारी

जिलाधिकारी ने अप्रैल माह के संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान में किए गए क्रियान्वयन की समीक्षा की। जिन विभागों व अधिकारियों द्वारा खराब प्रदर्शन किया गया, उन सभी का वेतन रोकने व प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। संचारी रोग के क्वालिटी व विजिट आयामों में जिन आशा व आंगनबाड़ी वर्कर्स का कार्य खराब पाया गया, सभी को निकालने का निर्देश दिया गया।  कहा, खराब प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। मलेरिया अधिकारी को पूरी कार्ययोजना के साथ 25 जून के पहले रिपोर्ट करने का निर्देश दिया।

आबादी से दूर किया जाए सुअर का पालन

डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सुकर (सुअर) पालकों द्वारा मानव बस्तियों से दूर सुकर को पाला जाए। सुकर पालकों को अन्य रोजगार मुहैया उपलब्ध कराया जाय। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पिछली कार्ययोजना से जुलाई माह की कार्ययोजना में क्या परिवर्तन/भिन्नता है, उसका भी स्पष्ट उल्लेख करें। डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ व पार्थ संगठन के डाटा व ब्लाक स्तरीय डाटा में मिसमैच होने पर उसको सही कराते हुए सभी टीमें कोआर्डिनेशन के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।

बैठक में सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संतोष कुमार चक,जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव, डीआईओएस, बीएसए, सीएमएस, सभी बीडीओ, ईओ, सहायक खाद्यय आयुक्त चंदन पांडेय, डीआईओ डा. पंकज कुमार, संबंधित चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button