पूर्वांचलराज्य

अन्नदाताओं की पहचान बनेगा फार्मर रजिस्ट्री नंबर, सुनी गईं समस्याएं

भदोही (संजय सिंह). कृषि भवन घरांव में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन किया गया। उपकृषि निदेशक की अध्यक्षता में आयोजित कृषि दिवस में संवर्गीय विभागों के अधिकारियों, प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उपकृषि निदेशक डा. अश्विनी कुमार सिंह ने बताया कि किसान दिवस किसानों की समस्याओं एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए आयोजित किया जाता है। आज केआयोजन में किसानों की समसयाएं सुनी गईं और खेती-किसानी से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी दी गई।

किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे में बताया गया कि जनपद के प्रत्येक कृषकों को एक आइडी नंबर दिया जाएगा, जिसके लिए कृषक अपने लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी के संपर्क करते हुए अपने सभी खेतों का नंबर जुडवा लें, जिससे भविष्य में सरकार द्वारा सभी प्रकार की कृषि योजनाओं का लाभ दिया जा सके।

कृषि यंत्रीकरण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोलर पंप का टोकन जेनरेट हो रहा है। कृषक अपना टोकन जेनरेट कर सकते हैं। विशेषज्ञ ओंकारनाथ राय ने सम सामयिक चर्चा करते हुए बताया कि धान की नर्सरी डालने का समय चल रहा है। कृषक ध्यान दें कि धान में सफेद रंग का रोग लग सकता है। ऐसी स्थिति में तत्काल दवा का छिडकाव करें। इस समय बरसात होने वाली है। सभी ग्रामों में पौध रोपण का कार्य किया जाना है।

किसान भाई पौधरोपण का कार्य अवश्य करें। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के बारे में बताया गया कि कृषि योग्य भूमि होने पर कृषक पात्र होंगे। आवासीय भूमि पर अपात्र माना जाएगा। सुरेश कुमार सहायक अभियंता नलकूप द्वारा बताया गया कि जनपद में कुछ नलकूप को छोडकर शेष सभी चालू हैं। जो नलकूप विद्युत दोष या यांत्रिक दोष से बंद हैं, जल्द ही चालू कराया जाएगा।

जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि खरीफ की सब्जी के लिए बीज के लिए रजिस्ट्रेशन कराकर बीज प्राप्त कर सकते हैं। किसान दिवस पर मल्लूराम बिंद, सुनील कुमार मौर्य द्वारा उठाई गई समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया गया। इस अवसर पर किसान रामअकबाल, अशोक कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button