जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग परिसर की शुरू हुई साफ-सफाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). झाड़-झंखाड़ से पटे जिला उपभोक्त संरक्षण आयोग परिसर की साफ-सफाई का कार्य आखिरकार मंगलवार को शुरू हो गया। सोमवार को आयोग की तरफ से नगर पंचायत, वन विभाग के साथ जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा गया था। जिसमें कार्यालय परिसर में चौतरफा फैली गंदगी, झाड़ियों और बेतरतीब बढ़े की समस्या से अवगत कराया गया था।
जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग के अध्यक्ष/न्यायाधीश संजय कुमार डे का पत्र मिलने के अगले दिन ही नगर पंचायत ज्ञानपुर के अधिशासी अधिकारी की तरफ से सफाईकर्मियों की टीम साफ-सफाई के लिए भेजी गई। मंगलवार को सफाई कर्मियोंकी टीम ने जिला उपभोक्ता संरक्षण आयोग परिसर के आसपास वर्षों से जमा गंदगी और झाड़ियां की सफाई शुरू की।
प्रतियोगिताओं में डिग्री कालेज की ज्योति, आयशा, अंशू और करिश्मा को प्रथम स्थान |
गंदगी और झाड़-झंखाड़ से बदसूरत हुआ जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय |
सफाई नायक ने बताया की साफ-सफाई का कार्य कम से कम तीन दिन और चलेगा, तब जाकर जिला उपभोक्ता आयोग परिसर स्वच्छ हो पाएगा।
बताते चलें कि लंबे समय से यहां साफ-सफाई का कार्य नहीं करवाया जा रहा था, इस वजह से यहां पर झाड़ियों की बाढ़ आ गई थी। कार्यरत कर्मियों को कार्यालय में प्रवेश के लिए भी कंटीली झाड़ियोंका सामना करना पड़ता था। इसके अलावा बरसात के सीजन में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा अलग से बना हुआ था।
सपा की शहर उत्तरी कमेटी घोषित, ओपी यादव फिर बने अध्यक्ष |
इंटर की छात्रा अवंतिका रावत ने स्केच बनाकर दी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं |