पूर्वांचल

भदोही पहुंचे DIG, ताजिया जुलूस और कांवड़ यात्रा मार्ग का लिया जायजा

कांवरियों के लिए बनाए गए शिविरों की व्यवस्थाओं का भी जाना हाल

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). डीआईजी (DIG) विंध्याचल आरपी सिंह बुधवार को भदोही में थे। विंध्याचल मंडल के जनपद भदोही भ्रमण के दौरान डीआई (DIG) ने मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस के साथ-साथ कांवरियों के लिए निर्धारित किए गए रूट का निरीक्षण किया। ड्यूटी परतैनात सुरक्षाबलों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही कांवरियों के लिए नेशनल हाईवे पर बनाए गए शिविरों का भी मुआयना कर प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की हकीकत खंगाली।

डीआईजी आरपी सिंह ने बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीओ और प्रभारी निरीक्षक भदोही के साथ कस्बा भदोही में मोहर्रम ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित रूट का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रूट मार्च के दौरान ताजियादारों, धर्मगुरुओं व मिश्रित आबादी के लोगों के साथ संवाद किया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वह शांतिपूर्ण ढंग से एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए त्योहार मनाएं।

Indian Post: देश के बाहर भी पहचान बनाएंगे जनजातीय उत्पादः ‘कत्था’ पर विशेष आवरण जारी
पूरी हुई 80 बरस की मांग, अब रात में खुले मिलेंगे रेलवे के यह दो फाटक

इसके उपरांत डीआईजी का कापिला कांवड़ यात्रा मार्ग का औचक निरीक्षण करने पहुंचा। कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने के दौरान ड्यूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मियों की चेकिंग की। कांवरियों के लिए आरक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरी लेन पर किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णतयाः प्रतिबंध लगाने का निर्देश देते हुए डीआईजी ने कहा, वाहनों को रोके जाने के दौरान किसी भी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार न किया जाए।

डीआईजी ने समस्त जोनल, सेक्टर प्रभारियों व संबंधित सेक्टर के चेकिंग अधिकारियों को ड्यूटियों की चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया, साथ ही कांवरियों से संवाद कर उनके ठहराव के लिए बनाए गए अस्थाई शिविर में बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए निर्देशित किया।

पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली से उड़ाया
राहुल गांधी पहली पसंद, 2024 में बन रही कांग्रेस की सरकारः पूर्व सांसद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button