कैस्ट्रॉल मार्का 35 पेटियों में 700 डिब्बे, ड्रम, 1200 रैपर, खाली डिब्बे, पैकिंग मशीन आदि बरामद
भदोही (संजय सिंह). जिला प्रशासन व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में एक फर्जी फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, जो कैस्ट्राल मार्का फर्जी लुब्रिकेंट्स (इंजन आयल) बनाकर मार्केट में सप्लाई कर रही थी। मौके से 700 डिब्बा (900 एमएल) के अलावा कई अन्य डिब्बे, रैपर, ड्रम इत्यादि बरामद हुआ है। पुलिस ने ट्रेडमार्क एक्ट व एचएसडी कंट्रोल ऑर्डर के प्रावधानों के उल्लंघन में फर्म मालिक व मैनेजर के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
जिलाधिकारी विशाल सिंह से की गई एक शिकायत के बाद प्रशासन व पुलिस की टीम ने छापेमारी की यह कार्रवाई की है। एसडीएम व सीओ भदोही के अलावा जिला पूर्ति अधिकारी की संयुक्त टीम ने पेट्रोल्यूब प्राइवेट लिमिटेड कारपेट सिटी, बीड़ा, कस्बा भदोही की फर्म पर शनिवार को छापेमारी की।
जहां फर्म द्वारा नकली इंजन ऑयल तैयार कर कैस्ट्रॉल ट्रेडमार्क की ब्रांडिंग कर बिक्री करने के कारोबार का भंडाफोड़ किया गया। मौके से कैस्ट्रॉल लोगोयुक्त 35 पेटियों में कुल 700 डिब्बे (900 एमएल) इंजन आयल, अपमिश्रित डीजल 360 लीटर, कॉस्ट्रोल लोगो युक्त 1200 रैपर व खाली डिब्बे जब्त किए गए।
ट्रेडमार्क एक्ट व एचएसडी कंट्रोल ऑर्डर के तहत फर्म मालिक विनय कुमार सिंह पुत्र स्व. रमेश कुमार सिंह व मैनेजर मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र अशर्फीलाल गुप्ता के विरुद्ध धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व 103, 104 ट्रेडमार्क अधिनियम व 349 बीएनएस का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।