चालक को आई झपकी तो एक्सप्रेस-वे छोड़ गड्ढे में चली गई डबल डेकर बस
जौनपुर से नई दिल्ली जा रहे थे बस सवार यात्री, दो दर्जन घायल, 12 घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा गया
The live ink desk. जौनपुर से नई दिल्ली जा रही डबल डेकर बस यूपी के कन्नौज जिले में हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर सौरिख थाना क्षेत्र के 159 KM माइल्स पर हुआ।
प्राथमिक सूचना के मुताबिक बस चालक को झपकी आ गई और देखते ही देखते सवारियों से भरी बस एक्सप्रेस-वे से उतर गई और गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हे सौरिख के सामुदायिक अस्पताल और 12 घायलों को मेडिकल कालेज तिर्वा के लिए रेफऱ किया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजवाया। ASP, CO समेत कई थाने की पुलिस मौजूद।
कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर हुए हादसे की जानकारी होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश देते हुए सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि यह दुर्घटना बस चालक को झपकी आने से हुआ। यह बस जौनपुर से सवारियों को लेकर दिल्ली को जा रही थी। छिबरामऊ तहसील के पास हादसेका शिकार हुई इस बस में करीब 45 यात्री सवार थे। सौरिख के अस्पताल से कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।
मेडिकल कालेज तिर्वा पहुंचे दर्जनभर घायल
समाचार प्रेषण तक मेडिकल कालेज तिर्वा में जिन घायलों को भर्ती करवाया जा चुका था, उसमें जंग बहादुर (52) पुत्र कंचन राम यादव (ग्राम मुलनापुर, बदलापुर, जौनपुर), राघव तिवारी (9) पुत्र राघवेंद्र तिवारी, काजल तिवारी (26) पुत्री राहुल तिवारी, राहुल तिवारी (29) पुत्र विजय तिवारी (निवासीगण तिवारीपुर,रामपुर, जौनपुर), विकास मौर्य (24) पुत्र रमेश चंद्र मौर्य (रामदासपुर नेवादा, लाइन बाजार, जौनपुर), पूर्णिमा मौर्य (26) पत्नी सुनील कुमार मौर्य (निवासी बरसठी, जौनपुर), अनीता सिंह (23) पुत्री राघवेंद्र सिंह (जलालपुर, जौनपुर), अतुल भारद्वाज पुत्र रामदास (शाहगंज, जौनपुर), आलोक यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव (मखटोलपुर, जौनपुर), अनीस पुत्र जियालाल (मदराह, जौनपुर), अजय पुत्र श्याम सुंदर (मदराह, जौनपुर) और अनंतराम पुत्र अश्विन (एटासराय, जौनपुर) का नाम शामिलहै।