प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). उत्तराखंड में स्थित हरकी पौडी की तर्ज पर जिले के घुइसरनाथ धाम में सई नदी की जलधारा के बीचोबीच महादेव की प्रतिमा का अनावरण किया गया। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और रामपुर विधायक आराधना मिश्रा ने संयुक्त रूप से सई नदी की जलधारा में विराजे, 15 फीट ऊंचे देवाधिदेव की आराधना की और आरती उतारी।
इसके साथ ही नेता द्वय ने बाबा धाम में गर्भगृह के मुख्य मंदिर का शिखर सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। प्रमोद तिवारी ने घुइसरनाथ धाम के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई, कहा बाबा घुइसरनाथ धाम का आशीर्वाद सदैव यहां की जनता को मिलता रहेगा।
इस दौरान शिवभक्तों ने हर-हर महादेव और बोलबम का उद्घोष किया। सावन माह शुरू होने के ठीक पहले धाम के विकास में करवाए गए कार्योंसे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, लालगंज प्रमुख अमित प्रताप सिंह, संतोष द्विवेदी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय मौजूद रहे।