पश्चिमांचलराज्य

शुक्रिया टीएमयू! फिर से चलने और बोलने लगा आमिर

तीर्थंकर महावीर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के बाल रोग विभाग में दुर्लभ बीमारी- बिकरस्टाफ ब्रेनस्टेम एन्सेफलाइटिस-बीबीई से मुरादाबाद के पीड़ित तीन साल के बालक का सफल ट्रीटमेंट

मुरादाबाद. तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के अनुभवी डाक्टर्स की टीम ने एक बार फिर अपनी दक्षता साबित की है। बाल रोग विभाग ने तीन साल के बालक में आत्मविश्वास फिर से लौटा दिया है। मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के बाल रोग विभाग में दुर्लभ बीमारी बिकरस्टाफ ब्रेनस्टेम एंसेफलाइटिस-बीबीई से पीड़ित तीन वर्षीय बालक आमिर का सफल ट्रीटमेंट किया है।

मुरादाबाद के मोहल्ला नवाबपुरा का निवासी तीन वर्षीय आमिर न उठ पाता था, न बैठ पाता था, न ही वह बोल पर रहा था। आंखों की पुतली भी अस्थिर थी। आमिर के पैरेंट्स ने बहुतेरे डॉक्टर्स से इलाज कराया, पर कोई फायदा नहीं हुआ। पेशे से मजदूर आमिर के पिता मो. वसीम अंततः गंभीर हालत में उसे टीएमयू हॉस्पिटल लेकर आए।

टीएमयू अस्पताल में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. बीके गौड़ ने बताया, सीटी स्कैन, एमआरआई, नर्व कंडक्शन स्डटी आदि की जांच कराई गई तो पता चला कि आमिर को बिकरस्टाफ ब्रेनस्टेम एंसेफलाइटिस की बीमारी है। यह एक दुर्लभ प्रकार का गुलियन बेरी सिंड्रोम है।

वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. गौड़ बताते हैं, यह बीमारी 10 लाख पीडितों में किसी एक को होती है। अमूमन दो से 10 साल आयु वर्ग के बच्चों में यह बीमारी पाई जाती है। डा. गौर कहते हैं, टीएमयू हॉस्पिटल में इस तरह का यह पहला केस है। इस बीमारी में पेशेंट के हाथ-पैर काम करना बंद कर देते हैं। पेशेंट की हालत लकवा रोगी जैसी हो जाती है।

अगर इसका असर फेफड़ों तक पहुंच जाए तो फेफड़ों को भी लकवा मार जाता है। फिर मरीज की जान बचाना मुश्किल हो जाता है। 36 साल की अनुभवी बाल रोग विभाग की एचओडी डा. रूपा सिंह कहती हैं, बिकरस्टाफ ब्रेनस्टेम एन्सेफलाइटिस का वैरियंट बेहद खतरनाक होता है। चुनिंदा बच्चों में ही यह पाया जाता है।

टीएमयू में इलाज के बाद आमिर अब चलने-फिरने लगा है। बोलता भी है। एचओडी डा. रूपा बताती हैं, दो सप्ताह के बाद पेशेंट को एक्सरसाइज बताई जाएगी।

उल्लेखनीय है, बिकरस्टाफ ब्रेनस्टेम एंसेफलाइटिस के प्रारंभिक लक्षण उनींदापन, चाल की गड़बड़ी और डिप्लोपिया हैं। डिप्लोपिया में रोगी को डबल दिखाई देता है। बिकरस्टाफ ब्रेनस्टेम एंसेफलाइटिस-बीबीई सरीखी रेयर बीमारी के चलते सर्वाधिक रोगियों में मूर्खता, उनींदापन या कोमा जैसी स्थिति होती है। ट्रीटमेंट करने वाले चिकित्सकों टीम में डा. श्रुति जैन भी शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button