षडयंत्र का हिस्सा है विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’, रोक लगाए सुप्रीम कोर्टः मायावती
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने विपक्षी गठबंधन (Opposition alliance) के द्वारा ‘I.N.D.I.A.’ नाम रखने और एनडीए के द्वारा भारत शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जाहिर की है। मायावती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के पवित्र, मानवतावादी व जनकल्याणकारी संविधान से देश के सभी जाति व धर्मों के मानने वाले लोगों का अपार प्रेम और लगाव है। जिसे बदलकर मूलभावना से खिलवाड़ करना न्यायसंगत प्रतीत नहीं होता।
मायावती ने कहा, हमारा मानना है कि यह कत्तई भी उचित व न्यायसंगत नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के नाम को लेकर सत्तापक्ष को यहमौका खुद विपक्षी दल ने दिया है। विपक्ष ने एक सोची-समझी रणनीति व षडयंत्र के तहत अपने गठबंधन का नाम इंडिया (I.N.D.I.A.) रखा। या फिर यह कहा जाए कि यह सबकुछ सत्तापक्ष व विपक्ष की अंदरूनी मिलीभगत से हो रहा है। इसकी भी आशंका है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है।
भागवत कथा के अंतिम दिन सम्मानित किए गए विद्वतजन, संध्योपासन विधि पुस्तिका का विमोचन |
स्वरोजगार के लिए दिया जाएगा मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण, 15 सितंबर तक करें आवेदन |
बुधवार को मीडिया से मुखातिब मायावती ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस (Opposition alliance) व बीजेपी के द्वारा चुनाव पूर्व इनकी इस राजनीति को अर्थात भारत बना इंडिया बनाने के लिए इनके इस घिनौने खेल को लोग अच्छी प्रकार से समझ रहे हैं। यह सत्ता पक्ष व विपक्ष की मिलीभगत है। केंद्र सरकार को देश का नाम बदलने की स्थिति से पहले करना यह चाहिए था कि जब विपक्ष ने अपने संगठन का नाम इंडिया रखा था, तभी उसे रोक लगनी चाहिए थी। इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था या फिर कानून लाकर इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए था।
बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि देश के नाम पर इस तरह की राजनीति बिल्कुल ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेना चाहिए और इस पर कार्यवाही करनी चाहिए। कोई भी गठबंधन (Opposition alliance) देश के नाम पर अपना नाम न रखें। इससे देश की छवि प्रभावित होती है। मायावती ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ ठीक नहीं है।
प्रख्यात शिक्षाविद, भारत रत्न सर्वपल्ली राधाकृष्णन का भावपूर्ण स्मरण |
90 किमी तिरंगा लहराते हुए करबला-ए-मोअल्ला पहुंचे भारतीय जायरीन |