नुक्कड़ नाट्य संस्थान और अक्षत ड्रामा ग्रुप के कलाकारों ने समझाया बैंकिंग का महत्व
बैंक आफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर चला पांच दिनी जागरुकता कार्यक्रम
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आजादी के अमृत महोत्सव और बैंक आफ बड़ौदा के स्थापना दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय नुक्कड़ नाटक का आज प्रयागराज में समापन हो गया। पांच दिनी जागरुकता अभियान के दौरान अक्षत ड्रामा ग्रुप (Akshat Drama Group) एवं नुक्कड़ नाट्य अभिनय संस्थान (Nukkad Natya Sansthan) के कलाकारों ने जागरुकता अभियानका शुभारंभ प्रयागराज में 17 जुलाई को किया था। इसके उपरांत नाटक दल के सदस्यों ने फतेहपुर, कानपुर रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर में लोगों को जागरुक किया।
शुक्रवार को अंतिम दिन प्रयागराज में जागरुकता कार्यक्रम के साथ पांच दिनी अभियान का समापन किया गया। बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से आयोजित नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा प्रयागराज में स्थित बैंक आफ बड़ौदा की कालिंदीपुरम ब्रांच एवं सुभाष चौराहा ब्रांच के समक्ष नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
सड़क हादसे ने छीनी खुशियां, बहू के मौत की खबर सुन सास ने त्यागे प्राण |
गंगा घाट पर मिला किशोर का कपड़ा और मोबाइल, गंगा में तलाश जारी |
पांच दिवसीय यात्रा के दौरान कलाकारों ने सभी शहरों के आम जनमानस को आजादी के मायने, बैंक ऑफ बड़ौदा के ऐतिहासिक पक्ष के साथ-साथ बैंकिंग के नियम और योजनाओं के बारे में बड़े ही सरल व सहज तरीके से दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया।
नुक्कड़ नाटक मंचन के दौरान दर्शकों में खासी उत्सुकता देखने को मिली। नाचक मंचन के दौरान दर्शकों ने नुक्कड़ नाटक के बाद कलाकारों से संवाद भी स्थापित किया और बैंकिंग के सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
माहे मोर्हरम की दूसरी तारीखः करबला हो गई तय्यार खुदा खैर करें… |
प्रधान संघ की चेतावनीः विकास में नहीं होने देंगे मनमानी, ब्लाक में तालाबंदी की तैयारी |
इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन युवा रंगकर्मी कृष्ण कुमार मौर्य ने किया। जबकि कलाकार के रूप में कनिष्क सिंह, राजकुमार सिंह, अजय कुमार, हेमलता साहू, रंजीत कुमार शिवकुमार और अक्षत ड्रामा ग्रुप की तरफ से चिराग पांड्या, जैनल, सृजन और सुकेतु ने अभिनय क्षमता के जरिए लोगों को बैंकिंग योजनाओं और नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया।