प्रयागराज (आलोक गुप्ता). भारतीय स्टेट बैंक की शाखा नैनी में मंगलवार को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डिजिटल वित्तीय साक्षरता के लिए मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में ‘बिंब’ सांस्कृतिक समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस जागरुकता कार्यक्र में बैंक कर्मचारियों ने ग्राहकों को बैंकिग से जुड़ी अहम जानकारियां दी गईं। वहीं लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम के मद्देनजर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को इससे बचाव की भी जानकारी दी गई।
कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से 50-60 की संख्या में उपस्थित ग्राहकों, स्थानीय निवासियों व शाखा के समस्त कर्मचारियों को सुरक्षित बैंकिग की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सभी को बुकलेट भी वितरित की गई।
बैंक के मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह ने सभी को साइबर क्राइम से सतर्क रहने, एटीएम का उपयोग सावधानी से करने की सलाह दी। किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन पर बैंक खाता एवं एटीएम कार्ड से संबंधित जानकारी नहीं देने की नसीहत देते हुए बैंक कर्मियों ने कहा कि कभी भी बैंक अपने खाता धारकों से खाता नंबर या एटीएम नंबर नहीं पूछता है।
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की भी जानकारी देते हुए लाभान्वित होने की अपील की गई।