प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). फतनपुर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने बहला-फुसलाकर एक युवती को भगाया, फिर खोजने के नाम पर उसके परिजनों से ही पैसे की डिमांड कर दी। मामले में युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363, 366क, 406, 504, 506 का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।
अपहृता की मां का आरोप है कि फुसलाकर उसकी बेटी का अपहरण किया गया, फिर खोजने के नाम पर आरोपी के द्वारा पैसे की डिमांड की गई। इस दौरान आरोपी ने पीड़ित के परिवार वालों के साथ गाली-गलौच की और धमकाया।
एसआई शेषनाथ यादव ने बताया कि केस दर्ज करने के पश्चात पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। लोकेशन ट्रेस होने के पश्चात पुलिस ने टीम ने धारा 363, 366क, 406, 504, 506 के वांछित अभियुक्त महेश सोनी पुत्र स्व. शीतला प्रसाद सोनी (ग्राम सोनाही, दिलीपपुर) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी आरोपी के घर के पास से ही की गई। अपहृता को भी बरामद करलिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल दशरथ, ओमप्रकाश भी शामिल रहे।