अवधताज़ा खबरराज्य

पुलिस भर्ती परीक्षाः दिनभर मोबाइल रहे अफसर, CCTV से हुई निगरानी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पहला दिन शांति के साथ गुजर गया। जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी से की गई। मंडलायुक्त, जिलाधिकारी के साथ पुलिस कमिश्नर भी अपनी टीम के साथ दिनभर मोबाइल रहे और परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

23 अगस्त को दो पाली में हुई परीक्षा बिना किसी विघ्न के संपन्न हो गई। परीक्षा कीवजह से रोडवेज बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। पूरा शहर दिनभर रेंगता नजर आया।

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने डीपी गर्ल्स इंटर कालेज, लॉ फैकेल्टी (इविवि), इंग्लिश डिपार्टमेंट, पॉलिटिक्स डिपार्टमेंट सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बनाए गए कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा केंद्र पर उपस्थित स्टैटिक मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया।

इसी क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मेरी वानामेकर गर्ल्स इंटरमीडिएट कालेज, महबूब अली स्कूल एंड कालेज, भारत स्काउट एंड गाइड इंटर कालेज सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। पुलिस भर्ती परीक्षा की मानीटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम से भी परीक्षा की स्थिति देखी।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट व प्रधानाचार्य से अभ्यर्थियों के संबंध में जानकारी ली, इसका साथ ही प्रवेश के समय की जा रही चेकिंग व वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को देखा।

पुलिस आयुक्त ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों काजायजा लिया। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कॉर्मस डिपार्टमेंट कटरा, लॉ डिपार्टमेंट कटरा, हिंदू महिला विद्यालय इंटर कॉलेज एवं प्रयागराज महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज का भ्रमण किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button