ताज़ा खबरराज्यसंसार

महाराष्ट्र के पर्यटकों से भरी बस नदी में गिरी, 15 से अधिक की मौत

गोरखपुर से पर्यटकों कोलेकर नेपाल रवाना हुई थी बस, पोखरा से काठमांडू जाते समय हुआ हादसा

The live ink desk. पड़ोसी देश नेपाल में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। महाराष्ट्र के पर्यटकों से भरी बस मार्श्यांडी नदी में लगभग 150 मीटर नीचे गिर गई। कई बार पलटने के कारण बस की छत पूरी तरह से गायब होगई है।

विदेश मंत्रालय (नेपाल डिवीजन) के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के  पंजीकरण संख्या वाली बस (UP53-FD-7623), जिसमें चालक और एक सहायक सहित महाराष्ट्र के लगभग 41 तीर्थयात्री सवार थे।

पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे  नेपाल के तनहु जिले के अंबुखेरेनी क्षेत्र में मार्श्यांडी नदी में लगभग 150 मीटर नीचे गिर गई। इस घटना के बाद राहत-बचाव दल ने 14 लोगों को बेहोशी की हालत में और 17 को घायलावस्था में निकाला गया। मौके पर राहतबचाव कार्य जारी है।

सभी को अस्पताल ले जाया गया है। इस हादसे में 15-16 पर्यटकों की मौत की भी खबर है। नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल और नेपाल सेना द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने एसडीएम महराजगंज को घटनास्थल पर भेजा है। विदेश मंत्रालय स्थानीय अधिकारियों के साथ एसएआर ऑपरेशन चला रहा है।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक यह बस गोरखपुर के केशरवानी परिवहन की थी। गोरखपुर निवासी चालक मुस्तफा और परिचालक रामजी बस को लेकर नेपाल गए थे। यह बस गोरखपुर से बुक की गई थी। बस में पर्यटकों का दल प्रयागराज से सवार हुआ था। प्रयागराज से यह बस पहले चित्रकूट गई थी।

पर्यटकों के इस दल में कुल 110 लोग थे। इस दल के द्वारा कुल तीन बसों को बुक किया या था। पर्यटकों का यह दल अयोध्या दर्शन के बाद गोरखनाथ दर्शन के लिए भी गया था। इसके बाद महाराजगंज जिले के सोनौली बार्डर से लुंबिनी दर्शन किया और फिर पोखरा पहुंचा। जो बस हादसे का शिकार हुई है, वह 45 सीटर थी और उसमें कुल 41 लोग सवार थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button