अवधताज़ा खबरराज्य

फाल्ट ठीक करते समय मौत बनकर आई बिजली, लाइनमैन की मौत, जाम

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). विद्युत पोल पर फाल्ट ठीक करने चढ़ा एक लाइनमैन करंट की चपेट में आकर काल-कवलित होगया। यह हादसा जनपद के लालगंज कस्बे में हुआ। हादसे के बाद झुलसे लाइनमैन को अस्पताल लेजाया गया, लेकिन जान नहीं बची। सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। विद्युत विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नाराज लोगों ने लखनऊ-प्रतापगढ़ हाईवे पर जाम लगा दिया है।

जानकारी के मुताबिक लालगंज क्षेत्र के कटरा बलीपुर का रहने वाला शंकरलाल वर्मा (52) पुत्र अलगू वर्मा लालगंज विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। शनिवार को पूर्वाह्न वह शटडाउन लेकर फाल्ट ठीक करने गया था।

आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे सरस्वती विद्या मंदिर के पास स्थित एक पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहा था। इसी दरम्यान उपकेंद्र से किसी ने बिजली चालू कर दी। अचानक लाइन आने से पोल परचढ़ा लाइनमैन शंकरलाल वर्मा करंट की चपेट में आ गया और झटका लगते ही नीचे गिरपड़ा। आनन-फानन में उसे अस्पताल लेजाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

सूचना पर मुकामी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दूसरी तरफ नाराज परिजन मौके पर पहुंचे और विद्युत विभाग पर जानबूझकर सप्लाई चालू करने का आरोप लगाया। विद्युत विभागद्वारा कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं किए जाने पर नाराज स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर जाम जारी था। पुलिस नाराज लोगों को समझाने में जुटी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button