अवधराज्य

लापरवाह आठ SDM समेत 78 अफसरों के वेतन आहरण पर रोक

IGRS Portal पर बढ़ती जा रही डिफाल्टर व असंतोषजनक फीडबैक की संख्याप्रभारी जिलाधकारी गौरव कुमार ने समीक्षा बैठक में सभी संबंधित को दी चेतावनी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). आईजीआरएस पोर्टल (IGRS Portal) पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में घोर लापरवाही बरती जा रही है। असंतोषजनक फीडबैक से डिफाल्टर का लोड बढ़ रहा है। प्रभारी जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल पर सर्वाधिक संख्या में असंतोषजनक फीडबैक व डिफाल्टर मामलों को देखते हुए कई विभागों के 78 अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।

प्रभारी जिलाधिकारी ने माह अगस्त, 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए सभी संबंधित से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। प्रभारी जिलाधिकारी गौरव कुमार मंगलवार को समीक्षा बैठक में सख्त लहजे में कहा, भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा, पूर्व में सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि वे आईजीआरएस पोर्टल (IGRS Portal) का अवलोकन करते रहें और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करवाएं, बावजूद इसके शिकायतों के निस्तारण में रुचि नहीं ली जा रही है। 78 अधिकारियों के द्वारा आईजीआरएस के कार्यों में कोई रूचि नहीं ली जा रही है।

निस्तारण में सर्वाधिक संख्या में असंतोषजनक फीडबैक व डिफाल्टर होने पर एसडीएम सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, मेजा, कोरांव व सर्वाधिक असंतोषजनक फीडबैक होने पर एसडीएम करछना,  बारा का माह अगस्त, 2024 का वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।

इसी क्रम में सर्वाधिक असंतोषजनक फीडबैक होने पर तहसीलदार सदर, सोरांव, फूलपुर, हंडिया, करछना, बारा, मेजा, कोरांव, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई जल संसाधन, अधिशाषी अभियंता प्राख लोनिवि, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता यांत्रिक सिंचाई के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।

जिला उपायुक्त मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, सीवीओ, डीपीआरओ, बीएसए, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशाषी अभियंता जलकल नगर निगम, जीएम जलकल जलसंस्थान, सचिव मंडी समिति,  बीडीओ मेजा, करछना, मांडा, धनुपूर, कोरांव, चाका, सोरांव, प्रतापपुर, कोरांव, हंडिया भी अगस्त माह का वेतन नहीं निकाल पाएंगे।

प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई की जद में ईओ (नगर पंचायत-पालिका) शंकरगढ, लालगोपालगंज, कोरांव, मऊआइमा, फूलपुर, एडीओ (पंचायत) कोरांव, शंकरगढ़, कौड़िहार, प्रतापपुर, बहरिया, बहादुरपुर, जसरा, धनुपूर, कौंधियारा, करछना, मांडा, होलागढ़, फूलपुर, उरूवा, सोरांव, चाका, हंडिया, सीडीपीओ जसरा, बहरिया, मऊआइमा एवं हंडिया भी शामिल हैं। इन सभी के माह अगस्त, 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाई गई है।

इन अफसरों के भी वेतन आहरण पर लगी रोक

प्रभारी जिलाधिकारी ने शासन की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल आईजीआरएस (IGRS) पोर्टल पर अपेक्षित ध्यान न दिए जाने व शिकायतों के सर्वाधिक संख्या में डिफाल्टर संदर्भ पाए जाने पर सचिव पीडीए, मुख्य अभियंता विद्युत वितरण, सब रजिस्ट्रार सदर, अधिशाषी अभियंता विद्युत नोडल, अधिशाषी अभियंता जल निगम नगरीय, जिला सेवायोजन अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी सीएचसी मेजा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय, एआरएम रोडवेज, बीडीओ उरूवा, एसीएम तृतीय व क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी का माह अगस्त, 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाये जाने व तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button