एक अदद मेडिकल कालेज को तरस रही है कालीननगरी, भाजपा सरकार में औराई चीनी का भी नहीं हुआ उद्धार
भदोही (संजय सिंह). भदोही लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा, भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार ने भदोही को विकास से अछूता रखा। सालों से चली आ रही कोनिया में पक्के पुल की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई। घोषणा किए जाने के बावजूद आज तक कोनिया के लोग पुल की बाट जोह रहे हैं।
इंडी गठबंधन के सहयोगी दल टीएमसी से लोकसभा प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थे। ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा, अपना विजन गिनाते हुए 21 मई को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भदोही आगमन की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के सभी सहयोगी दलों का भरपूर समर्थन हमारे साथ है।
जनपद के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि हमारे दादाजी के द्वारा ज्ञानपुर में कैनाल पंप की स्थापना की गई। इसका लाभ आज भी किसानों को मिल रहा है। जबकि भाजपा की सरकार को दस वर्ष बीतने जा रहे हैं, कोई एक भी कार्य भदोही जनपद के लिए नहीं किया गया। भदोही अभी भी विकास से कोसों दूर है।
भदोही में रेललाइन के दोहरी करण के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा, बनारस और प्रयागराज के बीच रेल लाइन दोहरीकरण किया गया, चूंकि भदोही दोनों जनपदों के बीच में पड़ता, इसलिए भदोही में भी रेललाइन का दोहरीकरण होगया।
कहा कि भदोही के औराई में स्थापित चीनी मिल से हजारों परिवारों की रोजी-रोटी चलती थी, जो आज बंद पड़ी है। आज भी लोगों को औराई चीनी मिल के चलने की उम्मीद है, पर भाजपा सरकार से अभी तक उम्मीद की कोई किरण नहीं दिखी।
ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में मेडिकल कालेज खोले जाने का दावा करती है, लेकिन भदोही के लोग अभी भी मेडिकल कालेज के इंतजार में हैं। कालीन निर्यात के मामले में नंबर वन भदोही को अभी तक मेडिकल कालेज नसीब नहीं हुआ।
भदोही में अभी तक उच्चशिक्षा के लिए विश्वविद्द्याल की स्थापना नहीं की गई, इस वजह से यहां के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए जनपद के बाहर जाते हैं। ललितेश पति त्रिपाठी ने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जनपद में एक ट्रामा सेंटर की स्थापना की गई थी, जो बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो पाया।
लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी प्रत्याशी के आमने-सामने चुनाव लड़ने के सवाल पर ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि हर जगह की स्थितियां अलग होती हैं। उत्तर प्रदेश में हम (टीएमसी और कांग्रेस) एक हैं। टीएमसी प्रत्याशी के साथ मंच पर सपा के जिलाध्यक्ष, औराई, ज्ञानपुर भदोही के सपा अध्यक्ष, दो पूर्व प्रत्याशी, शिक्षक नेता, भदोही विधायक का प्रतिनिधि मौजूद रहे, जबकि सहयोगी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के केवल जिलाध्यक्ष नजर आए।
One Comment