फिसलकर गिर रहे बच्चे, पाइपलाइन डालने में की जा रही खानापूर्ति
प्रयागराज (राहुल सिंह). सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की निगरानी न की जाए तो सही-सलामत काम का पूरा होना मुश्किल ही रहता है। जलजीवन मिशन योजना भी कुछ इसी तरह के हालातों से गुजर रही है। यमुनापार के कोरांव क्षेत्र में पाइपलाइन डाले जाने के दौरान मानक का पालन नहीं किया जा रहा है।
इसके साथ ही पाइप डालने के बाद समतलीकरण के कार्य में लापरवाही की जार ही है। खोदकर निकाली गई मिट्टी को सड़क पर छोड़ दिए जाने से मामूली बरसात के बाद पूरी सड़क पर कीचड़ बन जा रहा है। भर्थीपुर से चंदापुर संपर्क पर की स्थिति इस समय कुछ ऐसी ही हो गई है।
इस समय इस मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो गया है। साइकिल व बाइक सवार तो ऐसे फिसलकर गिर रहे हैं, जैसे कोई गेम खेल रहे हों। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजना कम कर दिया है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन योजना की कार्यदायी संस्था द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार बिना खुदाई कराए पाइप डाली जा रही है। खुदाई के बाद मिट्टी सड़क पर छोड़ दी जा रही है, इसके अलावा पाइप लाइन की गहराई भी काफी कम रखी जा रही है। कार्यदायी संस्था द्वारा की जारही लापरवाही को लेकर खासा रोष है।
One Comment