The live ink desk. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच फोन पर बातचीत हुई है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है। दूसरी तरफ इस बातचीत को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की तरफ से भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी साझा की गई है।
अपने बयान में व्हाइट हाउस में लिखा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत हुई। व्हाइट हाउस ने कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी की हाल में की गई पोलैंड (Poland) और यूक्रेन (Ukrain) यात्रा और सितंबर में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा पर भी बातचीत की।
आगे लिखा गया है कि राष्ट्रपति बाइडेन ने पीएम मोदी की दशकों बाद यूक्रेन पोलैंड (Poland) की यात्रा की और ऊर्जा क्षेत्र समेत यूक्रेन में शांति और मानवीय मूल्यों के समर्थन के लिए पीएम मोदी की व्हाइट हाउस ने प्रशंसा की।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पोस्ट में लिखा है कि हमने हिंद प्रशांत क्षेत्र में शांति और समृद्धि में योगदान देने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता भी जताई है। फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बातचीत को सोशल मीडिया साइट पर शेयर किया गया है। सितंबर माह में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका जाएंगे।
One Comment