The live ink desk. राजस्थान के सिरोही जिले में रविवार को आधी रात हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में आठ लोग मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार की रात राजस्थान के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में एक जीप और ट्रक की टक्कर हो गई।
सिरोही पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस भीषण हादसे में आठ लोग मारे गए हैं, जिसमें एक महिला और एक बच्चा भी शामिल है। सिरोही पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इस सड़क हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं।
जो जीप हादसे का शिकार हुई है, उसमें क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि महज 24 घंटा पहले ही राजस्थान के बूंदी जनपद में एक भीषण हादसा हुआ था, जिसमें छह लोगों की मौत हुई थी।