The live ink desk. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा कि उनकी सरकार कनाडा में कम वेतन वाले वर्कर्स और अस्थाई विदेशी श्रमिकों की संख्या को कम करने पर विचार कर रही है। जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अब कनाडा के व्यवसायों के लिए घरेलू कामगारों और युवाओं पर निवेश करने का समय आ गया है।
जस्टिन ट्रूडो ने फ्रेंच और इंग्लिश में यह बातें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कही हैं। उन्होंने कहा अब लेबर मार्केट बदल रहा है। आगे उन्होंने लिखा है कि अब हमारे व्यवसायों में कनाडा के श्रमिकों और युवाओं पर निवेश करने का समय आ गया है।
गौरतलब है कि कनाडा बढ़ती हुई जनसंख्या से जूझ रहा है। अर्थशास्त्रियों की मानें तो इस समस्या ने आवास और स्वास्थ्य जैसी सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव डाला है। विगत एक-दो साल में कनाडा में जो आबादी बढ़ी है, इसका सबसे बड़ा कारण अप्रवासन माना जा रहा है।
दूसरी तरफ कनाडा में बीते दो महीने में बेरोजगारी दर बढ़कर 6.4 फीसद हो गई और देश में 14 लाख लोग बेरोजगार हैं। जस्टिन ट्रूडो सरकार की इस बात को लेकर आलोचना होती है कि वह देश में सेवाओं आवास निर्माण जैसी चीजों को बिना बढ़ाए अप्रवासन को बढ़ावा दे रहे हैं।
जानकारों की मानें तो कनाडा में जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) की इस नीति से कनाडा जाने वाले लोगों के लिए एक झटका माना जा रहा है।