मुर्दा टैक्स बंद नहीं हुआ तो सड़क पर उतरने को मजबूर होगी समाजवादी पार्टी
भदोही (संजय सिंह). गंगा के भोगांव घाट पर दाह संस्कार के निमित्त टैक्स लिए जाने पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई है। सपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को जिला मुख्यालय मांगपत्र सौंपा। सीएम को प्रेषित मांगपत्र में अंतिम संस्कार के लिए जा रहे टैक्स को बंद किए जाने की मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा, शिक्षा-ट्यूशन के साथ रोटी, कपड़ा और मकान पर जीएसटी लगाकर टैक्स ले रही भाजपा सरकार अब मुर्दों पर भी टैक्स ले रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा, भारत में राजाओं ने हजारों वर्षों राज किया, पर मुर्दा टैक्स कभी नहीं लिया। गुलाम भारत में अंग्रेजों ने कभी भी मुर्दा पर टैक्स नहीं लिया।
आजादी के बाद भारत सरकार ने कभी दाह संस्कार पर टैक्स नहीं लगाया। पर, आज भोगांव घाट पर शासन व प्रशासन द्वारा जिला पंचायत मिर्जापुर के नाम से 1000 की रसीद देकर अंतिम संस्कार के लिए आने वालों से टैक्स वसूला जा रहा है।
अमीर और पैसे वाले तो काशी (बनारस) घाट और रामपुर घाट जाया करते हैं, पर छोटी काशी के नाम से मशहूर भोगांव घाट पर गरीब और मजदूर, किसान, पिछड़े लोग अंतिम संस्कार के निमित्त आते हैं, लेकिन जिला पंचायत द्वारा अंतिम संस्कार का एक हजार टैक्स लिया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा, यदि इस टैक्स को बंद नहीं किया गया तो हम समाजवादी चुप नहीं बैठने वाले हैं। हर गांव से एक नौजवान निकाल कर मुर्दा टैक्स को बंद करने के लिए क्रांतिकारी बनकर लड़ने के लिए सड़क से संसद तक लड़ने के लिए तैयार होगा।
इस मौके पर जिला महासचिव ह्रदयनारायण प्रजापति, पूर्व मंत्री रामकिशोर बिंद, कल्लन यादव, रमाशंकर, संतोष यादव, केश नारायण यादव, लालचंद बिंद, रामधनी यादव, सलाउद्दीन अंसारी, सुभाष यादव, बाबा खलीफा, काशीनाथ पाल, रवि यादव, राजन यादव, वजीर आलम, महेंद्र यादव, डा.सूर्यमणि यादव, महेंद्र गौड़, मनोज कनौजिया, अमरनाथ यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।