पूर्वांचल

Meri Mati Mera Desh: खेत-खलिहानों, गांव की गलियों में लहराया तिरंगा

परिषदीय विद्यालयों के बच्चों द्वारा निकाली गई तिरंगा प्रभातफेरी

भदोही. सांस्कृतिक मंत्रालय के द्वारा 12 मार्च, 2021 को शुरू किया गया आजादी का अमृत महोत्सव अब चलाचली की बेला में है। इस दौरान देशभर में बहुत से कार्यक्रम हुए। अमृत महोत्सव के समापन समारोह के तहत पूरे प्रदेश में मेरी माटी-मेरा देश (मिट्टी को नमन वीरों को वंदन) कार्यक्रम पूरे देश में नौ अगस्त से शुरू किया गया है और यह 30 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

मेरी माटी-मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) अभियान में जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खेत-खलिहानों की पगडंडियों से जनपद मुख्यालय तक बेसिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभात रैली निकालकर जनपद वासियों को  राष्ट्रप्रेम, देशहित “एक भारत -श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर आशीष मिश्र के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय संसारपुर के प्रांगण से प्रभातफेरी निकाली गई। एआरपी योगेश मौर्य, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार मिश्र, दिलीप दुबे, लालचंद्र, संजना सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय से संजीव मिश्र, अरुण आदि सभी लोगों ने प्रभात फेरी निकालकर आजादी अमृत महोत्सव मनाया।

इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा प्रभातफेरी
कठहा बेनीपुर के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लगे भारत मां के जयकारे

मेरी माटी मेरा देश (Meri Mati Mera Desh) कार्यक्रम के तहत औराई ब्लाक में कंपोजिट विद्यालय डभका में प्रभातफेरी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, तिरंगा यात्रा के दौरान राष्ट्रभक्ति के नारे लगाए गए। विद्यालय के संतोष सिंह, मानिकचंद्र पाल, रमेश कुमार, अच्छेलाल दुबे, सविता सिंह आदि सभी शिक्षकों ने बच्चों व अभिभावकों के संग समूह बनाकर मिट्टी को नमन किया। तिरंगे के समक्ष नागरिक कर्तव्यों के पालन की शपथ ली।

कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को निपुण भारत मिशन में जनभागीदारी करने का आह्वान किया। इसी प्रकार यूपीएस सहसेपुर में प्रभातफेरी एवं तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। विद्यालय के  प्रधानाध्यापक त्रयंबक मिश्र, सहायक अध्यापक ज्योति वर्मा, छोटेलाल उपस्थिति रहे।

नोएडा में लग रहा इंटरनेशनल ट्रेड शो, 75 फीसद खर्च वहन करेगी प्रदेश सरकार
Mahakumbh 2025: मिर्ज़ापुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट के लिए विशेष ट्रेन की तैयारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button