बेगम अख्तर पुरस्कारः 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं कलाकार
भदोही. मल्लिका-ए-गजल बेगत अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधा के ऐसे प्रतिभावन गायक, जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए संस्कृति विभाग के तरफ से नामांकन आमंत्रित किए गए हैं।
बेगम अख्तर पुरस्कार पाने के लिए संस्कृति मंत्रालय की तरफ से पात्रता निर्धारित की गई है। कलाकार यूपी का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि यूपी होनी चाहिए। कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम न हो। कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद के मानदंडों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। यह पुरस्कार कला के क्षेत्र में संपूर्ण उपलब्धियों को आधार पर प्रदान किया जाएगा, न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।
बेगम अख्तर पुरस्कार संबंधी नियमावली एवं आवेदन प्रारूप विभाग की बेबसाइट http://upculture.up.nic.in पर देखा जा सकता है। आवेदन पत्र जमा करने अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है। 15 नवंबर की शाम पांच बजे तक आवेदन निदेशक, संस्कृति निदेशालय मेंजमा किया जा सकेगा।
छात्राओं से की अपील, मतदाता सूची में दर्ज करवाएं नाम |
ICICI Lombard पर दस हजार का जुर्माना, ब्याज सहित रकम देने का आदेश |