प्रियांशु के शानदार शतक से आजाद स्पोर्ट्स ने भारी अंतर से जीता मैच
भदोही (संजय सिंह). सुरियावां क्षेत्र के मेढ़ी ग्राउंड पर बुधवार को आजाद स्पोर्ट्स क्लब व राइजिंग क्रिकेट क्लब सुभाष नगर डीघ के बीच एक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें आजाद स्पोर्ट्स क्लब ने राइजिंग क्रिकेट क्लब सुभाषनगर (क्रिकेट एकेडमी) को 96 रनों से हराकर मुकाबला जीत लिया।
आजाद स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 25 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाया, जिसमें प्रियांशु यादव ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 109 रनों की पारी खेली। इस सत्र में प्रियांशु का यह दूसरा शतक था। इसके अलावा अजीत साहू ने 25 रन व आयुष गुप्ता ने 20 रनों का योगदान किया। राइजिंग क्रिकेट क्लब सुभाषनगर की तरफ से गेंदबाजी में रीषिक श्रीवास्तव ने पांच विकेट, धीरज यादव ने दो विकेट और आदर्श को एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ेंः एशिया कप 2022: 27 अगस्त से यूएई में लगेगा रोमांच और ग्लैमर का तड़का
जवाब में उतरी राइजिंग क्रिकेट क्लब सुभाषनगर ने पूरी टीम 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें आदर्श ने 75 रन बनाए। इसके अलावा अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। आजाद स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से गेंदबाजी में अंश यादव, विपिन पांडेय, अवनीश मिश्रा व दुर्गा चरण शुक्ला को 2-2 विकेट और सचिन कुमार को एक विकेट मिला। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रियांशु यादव को चुना गया।
यह भी पढ़ेंः चंद्रा हेल्थ केयर हास्पिटलः बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा सुवर्णप्राशन