भदोही (संजय सिंह). भदोही विधानसभा से सपा विधायक जाबिद बेग पर शुक्रवार को एक और मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही 40-50 समर्थकों को भी आरोपी बनाया गया है। दरअसल, गुरुवार को विधायक के सरेंडर करने के दौरान पुलिस के साथ मारपीट की गई। इस दौरान एक पुलिस कर्मी की वर्दी फाड़ दी गई।
विधायक के खिलाफ यह तीसरा मामला है। दो मामले उनके खिलाफ भदोही थाने में पहले से दर्ज हैं। इसी के साथ ही आज सपा विधायक जाहिद जमाल बेग और उनके बेटे जईम बेग उर्फ सैमी की जेल भी बदल दी गई है। विधायक को जिला कारागार नैनी (प्रयागराज) तो बेटे जईम उर्फ सैमी को बनारस जेल भेजा गया है।
यह पूरा प्रकरण नौ अगस्त को विधायक की नाबालिग घरेलू नौकरानी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने से शुरू हुआ। इसके बाद पुलिस ने विधायक के घर से एक अन्य नाबालिग को घरेलू कार्य में संलिप्त पाया। छानबीन में पता चला कि विधायक के द्वारा उसे मजदूरी भी नहीं दी जा रही थी। इसके बाद संबंधित विभागों की मदद से बालिका को मुक्त कराकर राजकीय बालिका संरक्षण गृह प्रयागराज भेजा गया।
इसके पश्चात विधायक जाहिद बेग व उनकी पत्नी सीमा बेग पर दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए, जिसमें नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का भी मामला है। इसी मामले की जांच में विधायक पुत्र की संलिप्तता पाई गई तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा।
इसके पश्चात विधायक जाहिद जमाल बेग ने गुरुवार को ज्ञानपुर सीजीएम कोर्ट में समर्पण किया। आरोपित है कि इस दौरान सपाइयों ने पुलिस के साथ मारपीट की और एक पुलिस कर्मी कीवर्दी फाड़ दी। एएसपी तेजवीर सिंह के मुताबिक सपा एमएलए ने एसआई अवधेश सिंह के साथ मारपीट की, उनकी वर्दी तक फाड़ डाली। इसी मामले को लेकर विधायक व 40-50 समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।