The live ink desk. चेक के जरिए रकम देने और प्राप्त करने वाले समय को कम करते हुए आरबीआई ने उपभोक्ताओं को बडी राहत दी है। चेक से भुगतान करने और पाने के लिए अब दिनों का नहीं, बल्कि कुछ घंटों का इंतजार करना होगा और भुगतान हो जाएगा।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने चेक क्लियरिंग में लगने वाले समय को कुछ घंटे करने की जानकारी दी है। मौजूदा समय की बत करें तो इस समय चेक क्लियर होने पर करीब-करीब दो दिन या फिर इससे अधिक का भी समय लग जाता है।
नई व्यवस्था में चेक को ‘स्कैन’ किया जाएगा, उसे प्रस्तुत किया जाएगा और कुछ घंटों में समाशोधन किया जाएगा। इससे चेक का समाशोधन कुछ घंटे में हो जाएगा, जबकि अभी दो दिन तक का वक्त (टीप्लस-1) लग जाता है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की समीक्षा की। गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा, “चेक समाशोधन को दुरुस्त करने, निपटान जोखिम कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के निमित्त चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) की वर्तमान प्रक्रिया में बदलाव का प्रस्ताव है।
गर्वनर ने ने बताया कि बैंकों की ओर से ग्राहकों के बारे में ‘क्रेडिट’ सूचना कंपनियों को दी जाने वाली रिपोर्ट हर पखवाड़े देने का प्रस्ताव किया गया है, जो वर्तमान में माह में एक बार दी जाती है।
उन्होंने कहा कि इसके तहत मौजूदा सीटीएस (CTS) व्यवस्था के तहत ‘बैच’ में प्रोसेसिंग के स्थान पर कारोबारी समय में निरंतर आधार पर समाशोधन की व्यवस्था की जाएगी।
One Comment