The live ink desk. बांग्लादेश के अंदर जारी उथल-पुथल के बीच सीमा पर उत्पन्न हुए हालातों से निपटने के लिए भारत सरकार ने एक समिति का गठन किया गया है। यह समिति भारत-बांग्लादेश सीमा (IBB) पर वर्तमान स्थिति की निगरानी करेगी।
यह समिति, बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बांग्लादेश के समकक्ष अधिकारियों के साथ संपर्क बनाएगी।
गृह मंत्रालय के अनुसार अपर महानिदेशक (ADG), सीमा सुरक्षा बल (BSF), पूर्वी कंमाड को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। समिति के अन्य सदस्यों में महानिरीक्षक (IG), बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय दक्षिण बंगाल, महानिरीक्षक (IG), बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय त्रिपुरा, सदस्य (योजना और विकास), भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (LPAI) और सचिव, LPAI शामिल होंगे।
गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थितियों पर राज्यसभा में बयान दिया था। उन्होंने अल्पसंख्यकों, उनके व्यवसायों और मंदिरों पर हो रहे हमलों पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ढाका में अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। उम्मीद है कि वहां की अंतरिम सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के ठोस प्रबंध करेगी।