UPSTF: 1.95 लाख की नकली नोटों के साथ दो गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाली नोटों की तस्करी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। यूपी एसटीएफ (UPSTF) के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर यमुनापार के मांडा क्षेत्र से धरे गए हैं। UPSTF के हत्थे चढ़े दोनों तस्कर पश्चिम बंगाल से नकली नोट लाकर क्षेत्र में चलाते थे।
यह भी पढ़ेंः सरकारी अस्पताल में निजी अस्पतालों से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध
यह भी पढ़ेंः Follow traffic rules: नियमों का उल्लंघन करने पर 696 वाहनों का चालान
UPSTF के हत्थे चढ़ा रामबाबू बिंद (गोगांव, जिगना, मिर्जापुर) और उमाशंकर बिंद (निवासी हेमपुर, मांडा, यमुनापार, प्रयागराज) काफी समय से नकली नोटों की तस्करी करते आ रहे हैं। छानबीन में पता चला कि उमाशंकर को हत्या के एक मामले में जेल हुई थी, उसे सेंट्रल जेल नैनी में निरुद्ध किया गया था। इसी दौरान उसकी मुलाकात अच्छेलाल चौरसिया, कपूरचंद्र, सुभाष मंडल और विश्वजीत सरकार से हुई थी। उन्ही लोगों उसे अच्छी कमाई का लालच देकर नकली नोटों की तस्करी में शामिल किया।
यह भी पढ़ेंः देवबंद से दो करोड़ की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
यूपीएसटीएफ ने जाली नोटों के सौदागर उमाशंकर और रामबाबू बिंद को यमुनापार के मांडा रोड तिराहे से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2000 और 500 रुपये के नकली नोट (कुल 1.95 लाख) बरामद हुए हैं। मिर्जापुर निवासी रामबाबू बिंद बेसिक शिक्षा विभाग में अनुदेशक के पद पर कार्यरत था। जबकि उमाशंकर पेशे से ट्रक चालक है।