प्रशासनिक टीम ने 75 लोगों को रेस्क्यू कर राहत शिविर पहुंचाया, बाढ़ग्रस्त गांवों में बांटी राहत सामग्री
एडीएम, एसडीएम और तहसीलदार ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया भ्रमण
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लगातार बढ़ते गंगा के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम में भी 24 घंटे सक्रिय है। आज एडीएम और उपजिलाधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान राहत सामग्री का वितरण किया गया।
जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार ने बताया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र रामपुर घाट से कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को रेस्क्यू किया। रामपुर घाट से कुल 75 लोगों को विकास खंड डीघ के प्राथमिक विद्यालय अमिलौर उपरवार में शरण दी गई है।
यह भी पढ़ेंः सबा बानो हत्याकांडः चोरी करने घुसा था पड़ोसी, जाग जाने पर रेत दिया गला
यह भी पढ़ेंः भदोही पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, छेड़खानी का अभियुक्त गिरफ्तार
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि बाढ़ से घिरे लोगों, परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसके अतिरिक्त जिस गांव में संपर्क मार्ग टूट गया है या फिर संपर्क मार्ग पर पानी भरा है, वहां नाव और स्टीमर का इंतजाम किया गया, ताकि लोगों का आवागमन जारी रहे। बाढ़ से घिरे गांवों में जाकर लोगों को भोजन और पानी की व्यवस्था भी की जा रही है।
अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार, तहसीलदार विजय कुमार ने छेछुवा, भुर्रा, इटहरा, रामपुर घाट, कलिक मवैया, सीतामढ़ी, धनतुलसी समेत कई अन्य गांवों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए प्रधान और लेखपाल को निर्देशित किया गया।
अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग बेवजह का पानी में न जाए और पानी से दूरी बनाए रखें। यदि कोई समस्या होती है तो तत्काल नजदीकी थाना, चौकी, बाढ़ कंट्रोल रूम पर सूचना दें।
यह भी पढ़ेंः पांच महीने में नहीं बन सकी 1.6 किमी सीसी रोड, नाली और पटरी का कार्य अधूरा