STF की फील्ड यूनिट ने राजीव कुमार उर्फ मुन्ना को दबोचा, 40 लाख की हुई थी लूट। अंबानी गिरोह ने समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में भी कई घटनाओं को दिया है अंजाम
मिर्जापुर. मिर्जापुर जनपद में 12 सितंबर, 2023 को दिनदहाड़े हुई कैश वैन लूट व हत्या में एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। एसटीएफ (STF) ने इस घटना में शामिल रहे कुख्तात लुटेरे राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया है। लुटेरों ने कैश वैन (एक्सिस बैंक) के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि दो कैश वैन कर्मी को घायल हो गए थे।
एसटीएफ (STF) ने दिनदहाड़े हुई हत्या व 40,79,162 रुपये के लूट की घटना का अनावरण करते हुए कुख्यात लुटेरे राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार करते हुए 1,93,000 रुपये भी बरामद किया है।
गिरफ्त में आया पेशेवर लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना पुत्र परमानंद साहनी मूल रूप से बिहार के पीरापुर, थाना जन्दहा, जनपद वैशाली का निवासी है। कैशवैन लूटकांड में राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना की संलिप्तता सामने आने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ने पूछताछ के दौरान अपने गिरोह के आलोक कुमार उर्फ अंबानी, आनंद मोहन और अमन कुमार के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।
घटना के बाद आलोक कुमार उर्फ अंबानी ने 2.50 लाख दिए थे, शेष पांच लाख रूपये बाद में देने की बात कहा था। कुछ दिन पहले उसने लूट का उसका शेष पांच लाख रुपये दिया था।
ठीक एक साल बाद गिरफ्त में आया लुटेरा
गौरतलब है कि मिर्जापुर के थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र में 12 सितंबर, 2023 को रेडिएंट कंपनी की कैश डिलिवरी वैन से कस्टोडियन अखिलेश कुमार, रजनीश मौर्य, सुरक्षा गार्ड जय सिंह के साथ कस्बा बेल्सर स्थित एक्सिस बैंक एटीएम में कैश भरने आए थे। इसी दौरान कैश वैन का गेट खोलते समय दो बाइक पर आए चार बदमाशों कैश बाक्स लूट लिया था। विरोध पर सुरक्षा गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि अखिलेश कुमार एवं रजनीश घायल हो गए थे।
एके-47, कारबाइन व पिस्टल हुई थी बरामद
यह भी उल्लेखनीय है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आलोक कुमार उर्फ अंबानी वैशाली (बिहार) का एक कुख्यात अपराधी है। इसका अपना एक गिरोह है। आलोक कुमार उर्फ अंबानी के पास से जनपद समस्तीपुर (बिहार) में एके-47, कारबाइन व पिस्टल बरामद हुई थी। इसके द्वारा बिहार में एक अपने गिरोह के साथ मिलकर सनसनीखेज तरीके से ब्लॉक प्रमुख की हत्या की गई और बिहार के जनपद समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में लूट/बैंक लूट की घटनाओं का अंजाम दिया गया था।