जिम्मेदारी के निर्वहन में ADO प्रतापपुर, जसरा, सहसों, धनूपुर और शंकरगढ़ फिसड्डी
डीपीएम को मिली नोटिस, अच्छे कार्य के लिए एडीओ पंचायत चाका, सोरांव को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया। गुरुवार को संगम सभागार में हुई बैठक में सीडीओ ने शौचालयों के जियो टैगिंग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान 40 प्रतिशत से कम जियो टैगिंग करने वाले एडीओ पंचायत जसरा, सहसों, धनूपुर और शंकरगढ़ का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही अच्छा कार्य करने वाले एडीओ पंचायत चाका, सोरांव को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कार्यों में घोर लापरवाही बरतने वाले प्रतापपुर के एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा डीपीएम को नोटिस देने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: रोजगार मेले में 1180 अभ्यर्थियों का चयन
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 के तहत शौचालय निर्माण के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य की प्रगति, शौचालय निर्माण के लिए प्रेषित प्रथम किश्त के उपभोग, उसके सापेक्ष द्वितीय किश्त की विकास खंड द्वारा मांग की प्रगति, शौचालय निर्माण के लिए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धनराशि का अनुमोदन, एसएलडब्लूएम के तहत प्रथम चरण में चयनित 38 ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे सोखता गड्ढ़ा, खाद गड्ढ़ा एवं कूडा गाड़ी क्रय की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़ेंः Meja में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
यह भी पढ़ेंः चित्रकूट हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ा डीसीएम, मालिक की मौत